Bypoll Results 2023: सात में से 3 सीटों पर BJP ने लहराया परचम, घोसी में सपा की प्रचंड जीत

0 189

6 राज्यों के सात विधानसभा सीटों में से BJP ने तीन सीटों पर जीत हासिल कर ली है. जिसमें त्रिपुरा के दो और उत्तराखंड के बागेश्वर विधानसभा की सीट शामिल है. हालांकि भाजपा को यूपी-बंगाल और झारखंड तगड़ा झटका लगा है. झारखंड की डुमरी विधानसभा सीट पर एनडीए उम्मीदवार को झामुमो उम्मीदवार ने करारी शिकस्त दी है.

तो वहीं केरल के पुथुपल्ली विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार ने जीत हासिल की है. इसके अलावा पश्चिम बंगाल के धूपगुड़ी विधानसभा सीट पर टीएमसी उम्मीदवार ने जीत हासिल की. जबकि उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के घोसी विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सुधाकर सिंह ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है.सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह 34वें चरण में 42763 वोटों से जीत दर्ज की. उन्होंने बीजेपी के दारा सिंह चौहान हराया.

 

ये भी पढ़ें..इलाहाबाद कोर्ट ने लिव इन रिलेशनशिप पर लगाई मुहर, कहा- बालिग जोड़े को अपनी मर्जी से साथ रहने का अधिकार

 

त्रिपुरा में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया है और दोनों सीटों पर जीत हासिल की है. उत्तराखंड की इस बागेश्वर सीट पर भी कमल खिला है. पार्वती दास ने कांग्रेस के बसंत कुमार को 2489 वोटों से हराया. वहीं बागेश्वर सीट पर जीत के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने बागेश्वर की जनता को धन्यवाद दिया और बीजेपी को जीत की बधाई दी. चुनाव आयोग के मुताबिक, केरल के पुथुपल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार चांडी ओमन ने जीत हासिल की है.

 

त्रिपुरा में बीजेपी का शानदार प्रदर्शन

 

Related News
1 of 590

त्रिपुरा में बोक्सानगर से भाजपा उम्मीदवार तफज्जुल हुसैन ने 34146 वोट प्राप्त कर 30237 मतों के अंतर से चुनाव जीते हैं. मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के उम्मीदवार मिजान हुसैन 3,909 वोट हासिल कर 33,965 वोटों के भारी अंतर से चुनाव हार गए. इस सीट पर 434 लोगों ने नोटा का बटन दबाया. राज्य की दूसरी विधानसभा सीट धनपुर से बीजेपी उम्मीदवार बिंदू देबनाथ 30,017 वोट पाकर 18,871 वोटों से चुनाव जीते. उनके प्रतिद्वंद्वी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के कौशिक चंद्रा को 11,146 वोट मिले. वह 18871 वोटों के अंतर से चुनाव हार गये. इस सीट पर 533 लोगों ने नोटा पर भरोसा जताया.

बता दें कि बीते 5 सितंबर को पश्चिम बंगाल, झारखंड, त्रिपुरा, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए थे. इन उपचुनावों को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ की पहली चुनावी परीक्षा कहा जा रहा है. त्रिपुरा की दो सीटों बॉक्सानगर और धनपुर, पश्चिम बंगाल की धूपगुड़ी, झारखंड की डुमरी सीट, उत्तराखंड के बागेश्वर और उत्तर प्रदेश के घोसी विधानसभा सीट पर पांच सितंबर को उपचुनाव के लिए मतदान हुआ था.

 

भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...