सीएम योगी की रैली में महिला से जबरन उतरवाया गया बुर्का

0 16

बलिया– यूपी के बलिया में मंगलवार को हुई सीएम योगी आदित्यनाथ की रैली से जुड़ा एक विडियो सामने आया है। इसमें रैली में सीएम को सुनने आई एक मुस्लिम महिला से पुलिस जबरन बुर्का उतरवा रही है। इस घटना के बाद बलिया पुलिस की आलोचना हो रही है। 

 

Related News
1 of 1,456

दरअसल सीएम योगी की मंगलवार को बलिया में आयोजित रैली में सायरा नाम की महिला भी आई थी जो बीजेपी की कार्यकर्ता बताई जा रही हैं। सायरा को रैली में बुर्के में देखकर तीन महिला पुलिस उनके पास गईं और बुर्का उतारने को बोला। सायरा ने पहले बुर्के का ऊपरी हिस्सा हटाकर साड़ी के पल्लू से सिर ढंक लिया लेकिन पुलिस ने बाद में पूरा बुर्का हटाने को कहा। 

इस तरह सायरा से रैली में सरेआम बुर्का उतरवाया गया और बाद में पुलिसकर्मियों ने इसे जब्त कर लिया। बताया जा रहा है कि रैली में पुलिस और खुफिया तंत्र ने कड़ी पहरेदारी की थी। इस वजह से काला जैकेट, काला कोट और स्वेटर पहने लोगों को सभा में आने की अनुमति नहीं थी। मामले पर बलिया एसपी अनिल कुमार ने कहा, ‘मुझे इस तरह की किसी घटना के बारे में मालूम नहीं है। हमने सभी को इस पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए थे कि कोई भी योगी जी को काले कपड़े न दिखाए। इस मामले की जांच होगी और कार्रवाई की जाएगी।’ 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...