BJP विधायक ने की कांग्रेस पर थूकने की अपील, जानें वजह

0 69

बलिया–देश में कोरोना के फैलते संक्रमण के बीच जहा देश के प्रधानमंत्री देशवासियों से सडको पर न थूकने की अपील कर रहे है वही उत्तर प्रदेश के बलिया से बैरिया के BJP विधायक सुरेन्द्र सिंह ने कांग्रेस से देश को बचाने के लिए वोट की डिस्टेंसिंग और कांग्रेस के नाम पर थूकने कि अपील की है| वही राम जन्म भूमि परिसर में मिली मूर्तियों पर कहा कि जो अयोध्या में हुआ वही काशी और मथुरा में भी होगा|

यह भी पढ़ें-वट सावित्री व्रत: यहां जानें सही पूजा विधि व शुभ मुहूर्त

देश में सिर्फ कोरोना का ही संक्रमण नही फ़ैल रहा बल्कि देश के अंदर राजनीति में वैचारिक संक्रमण भी तेजी से फ़ैल रहा है| बलिया से BJP विधायक सुरेन्द्र सिंह ने विवादित बयान देते हुए कहा कि कांग्रेस को देश से बचाना है तो वोट की सोशल डिस्टेंसिंग के साथ साथ कांग्रेस के नाम पर थूकना होगा| कांग्रेस को दाद-खाज और खुजली बताते हुए देश के लिए बीमारी बताया।वही प्रियंका गाँधी के एक हजार बसों के यूपी भेजने के विवाद पर कहा कि गंदे आदमी, गंदे स्थान और गंदे नेताओ का साथ छुट जाये तो उसका भाग्य उदय हो जाता है ऐसे में अदिति सिंह ने कांग्रेस के पाप का पश्च्याताप कर लिया है और उनका स्वागत है|

bjp

Related News
1 of 606

BJP विधायक सुरेन्द्र सिंह ने अपने तीखे बोल के जरिये राहुल गाँधी को राजनैतिक तोता बताते हुए कांग्रेस का भविष्य भी तय कर दिया| BJP विधायक ने कहा कि हो सकता है कि आने वाले समय में इटली से कोई व्यक्ति आये और राहुल को अपना पिता बताते हुए कांग्रेस का अध्यक्ष बन जाये| बीजेपी विधायक ने राहुल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनका कोई भी एक्सन मानवीय नहीं होता संसद में कभी आंख मारना, कभी मोदी जी के गर्दन पर चढ़ जाना हमको तो लगा कि मोदी जी का गर्दन ही न तोड़ दे लेकिन सजग थे हमारे प्रधानमन्त्री जी|

पापी पेट के लिए साइकिल से तय किया 25 सौ किमी का सफर

वही रामजन्म भूमि क्षेत्र में मिले शिवमूर्ति एवं स्तम्भों पर भाजपा विधायक ने कहा कि मुस्लिम आक्रमणकरियो ने देश में जिन मन्दिरों और धार्मिक स्थलों का रूप बदला उसे सुधारने का इससे अच्छा मौका नहीं है हमारे मोदी जी कर रहे है और करेंगे वही काशी और मथुरा के सवाल पर कहा कि जो अयोध्या में हुआ वही हर जगह होगा|

(रिपोर्ट-मनोज चतुर्वेदी, बलिया)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...