एटाः जिला प्रशासन की घोर लापरवाही

0 32

देश मे कोरोना जैसी भयानक महामारी को लेकर मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री साफ सफाई की अपील लगातार जनता से और प्रशासनिक (प्रशासन) अधिकारियों से कर रहे है, बाबजूद उसके एटा के जिलाधिकारी और स्वास्थ्य विभाग उनकी अपील को ठेंगा दिखाते नजर आ रहे है।

ये भी पढ़ें..वट सावित्री व्रत: यहां जानें सही पूजा विधि व शुभ मुहूर्त

बता दें कि लॉकडाउन के चलते दूर दूर से आ रह प्रवासी मजदूरों के लिए एटा के जवाहर लाल नेहरू कालेज को कोरोंन्टाइन सेंटर बनाया गया जिसमे बाहर से आये मजदूरों को कोरोंन्टाइन किया गया है। जिसमे जिलाधिकारी एटा सुखलाल भारती ने लाखों रुपये लगाने का और साफ सफाई का विशेष रूप से बताया था लेकिन यहाँ कुछ और ही निकला।

शौचालय में गंदगी…

जिलाधिकारी सुखलाल भारती प्रवासी मजदूरों को कोरोंन्टाइन सेंटर भेजकर उन्हें बीमारी दे रहे है या उनकी जिंदगी से खिलबाड़ कर रहे है। कोरोंन्टाइन सेंटर में कोई भी बैड नही है बहाँ स्कूल में पड़ी टेबिलों पर ही प्रवासी लोग जमीन पर ही लेट रहे है, प्रवासी मजदूर वहीं कोरोंन्टाइन सेंटर के शौचालय में इतनी गंदगी पड़ी है बहाँ पर कोई खड़ा भी नही हो सकता और तो और शौचालय में पानी तक नही आता है और शौचालय में साफ सफाई दूर दूर तक नजर नही आ रही है, प्रवासी मजदूरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Related News
1 of 89

वही जिलाधिकारी और मुख्यचिकित्सा अधिकारी (प्रशासन) अपनी आंखों पर काली पट्टी बांधकर वैठे नजर आ रहे है दिन रात बाह बाही लूटने बाले जिलाधिकारी कोरोंन्टाइन कराए गए लोगों की जिंदगी से खिलबाड़ कर रहे है, जबकि लगातार कोरन्टीन सेंटरों पर जिला प्रशासन के दौरे भी हो रहे है उसके बावजूद भी डीएम सुखलाल भारती का इस गंदगी की ओर ध्यान ही नही गया और न ही किसी जिम्मेदार बियक्ति ने कोई जिम्मेदारी दिखाते हुए गंदगी की सफाई कराई गई,आखिर लापरवाह लोगो पर कब होगी कार्यवाही ये बेचारे प्रवासी अपने मन ही मन कोसते नजर आते है।

मजदूर को शौच के लिए कहाँ जाएं

वही शौचालयों में बोतल भरी पड़ी नजर आ रही है ऐसे में मजदूर शौच के लिए कहाँ जाएं। मजवूरी में आकर मजदूर शौचालय के बाहर ही शौच के लिए जा रहे है मजदूरों के लिए जिलाधिकारी ने यहां बीमारी से बचने के लिए कोरोंन्टाइन कराया था लेकिन यहां तो नजारा ही कुछ और है जिलाधिकारी जानकर भी अनदेखा कर रहे है वही गंदगी की बजह से कोरोंन्टाइन सेंटर में इन श्रमिक प्रवसोयों को बीमारी फैलने का डर सता रहा है। वही जब इस मामले पर अधिकारियों से बात की गई तो कोई भी अधिकारी कैमरे के सामने बोलने से कतराते नजर आए।

ये भी पढ़ें..नेपाल की नापाक हरकत से भारत में मचा कोहराम

(रिपोर्ट- आर.बी.द्विवेदी, एटा)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...