सेवानिवृत्त रिटायर पुलिसकर्मियों की दोबारा संविदा के आधार पर होगी बहाली

0 165

सरकार अब उन कांस्टेबल से लेकर पुलिस निरीक्षक तक के पदों पर ऐसे पुलिसकर्मियों को फिर से बहाल करने वाली है, जो एक वर्ष के अंदर इन्हीं पदों से सेवानिवृत्त हुए हैं। इन सभी लोगों की बहाली संविदा के आधार पर अगले एक वर्ष के लिए होगी। पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, एक अप्रैल 2020 से 31 जुलाई 2021 तक सेवानिवृत्त होने वाले सिपाही से लेकर पुलिस निरीक्षक तक के पुलिसकर्मियों को नियोजन का मौका मिलेगा।

ये भी पढ़ें..IND vs SA: विराट सेना ने रचा इतिहास, सेंचुरियन में पहली बार दक्षिण अफ्रीका को दी मात

बिहार पुलिस मुख्यालय के कार्मिक एवं कल्याण विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक इन सभी का नियोजन संविदा के आधार पर किया जाएगा। संविदा के आधार पर नियोजन भी उसी पद पर किया जाएगा, जिस पद पर से सेवानिवृत्ति हुई थी। संविदा पर नियोजन के लिए योग्य पुलिसकर्मियों और पदाधिकारियों को आवेदन देने के लिए भी कहा गया है। इसके बाद उन आवेदनों को सत्यापित किए जाने के बाद नियोजन प्रारंभ किया जाएगा।

Related News
1 of 1,032

आदेश में यह भी कहा गया है कि एक वर्ष के अंदर संबंधित पद पर नियमित प्रोन्नति या नियुक्ति से सुयोग्यकर्मी उपलब्ध होने पर संविदा नियोजन स्वत: समाप्त हो जाएगा। ऐसे लोगों को चिकित्सा पदाधिकारी के स्तर से जारी स्वास्थ्य प्रमाणपत्र भी लगाना आवश्यक है। इसके अलावा यह भी बताना अनिवार्य किया गया है कि पहले से अन्य कहीं नियोजित नहीं हैं। उल्लेखनीय है कि राज्य में पहले भी ऐसा निर्णय कई विभागों द्वारा लिया गया है।

ये भी पढ़ें.. अपने ही मौसा के हवस का शिकार बनी युवती, 11 साल तक करता रहा रेप

ये भी पढ़ें..भुवनेश्वर कुमार ने दिखाई अपनी बेटी की पहले झलक, शेयर की लाडली की तस्वीर 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...