बिहार चुनाव: BJP ने बिहार के लिए खोला पिटारा, 19 लाख नौकरी देने का किया वादा

19 लाख नौकारियों के साथ 30 लाख लोगों को 2022 तक देंगे पक्के मकान..

0 640

बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लगभग सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपना-अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है. वहीं बीजेपी ने भी गुरुवार को वादों का पिटारा खोल दिया.

ये भी पढ़ें..26 साल से अधिक आयु के लोग नहीं बन पाएंगे IAS-IPS अधिकारी, नियमों में होंगे बदलाव? जानें सच…

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल समेत अन्य नेताओं की मौजूदगी में विजन डॉक्यूमेंट जारी किया.

भाजपा की ओर से जारी घोषणा पत्र में 5 सूत्र, 1 लक्ष्य, 11 संकल्प का वादा किया गया है. वहीं पार्टी ने सरकार आने पर पूरे बिहार में फ्री कोरोना

बीजेपी का संकल्प पत्र

Related News
1 of 1,560

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने अपने संकल्प पत्र में 11 संकल्प किए हैं. इनमें सबसे पहला है कि अगर सत्ता में आए तो कोरोना वैक्सीन का मुफ्त टीकाकरण किया जाएगा. बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में 19 लाख नौकरी देने का भी वादा किया है.बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि राष्ट्रवाद और विकास हमारा सबसे बड़ा वादा है.

यह हैं भाजपा के 11 संकल्प-

1. कोरोना का निःशुल्क टीकाकरण
2. विद्यालय, उच्च शिक्षा विद्यालय और संस्थानों में 3 लाख नए शिक्षकों की नियुक्ति
3. बिहार को आईटी हब के रूप में विकसित करेंगे
4. 1 करोड़ महिलाओं को स्वाबलंबी बनाएंगे
5. स्वास्थ्य विभाग में 1 लाख नौकरी के अवसर प्रदान करेंगे.
6. अब दलहन की खरीदारी भी एमएससी के दरों पर करेंगे .
7. 30 लाख लोगों को 2022 तक पक्के मकान देंगे
8. बिहार में दूसरे एम्स का संचालन 2024 तक सुनिश्चित करेंगे.
9. 2 वर्षों में निजी तथा कॉम्फेड आधारित 15 नए प्रोसेसिंग उद्योग खड़े करेंगे.
10. अगले दो वर्षों में इनलैंड यानी मीठे पानी में मछली का उत्पादन करेंगे.
11. प्रदेश में 10 लाख रोजगार के अवसर सृजित होंगे.

ये भी पढ़ें..चिराग पासवान ने जारी किया विजन डॉक्यूमेंट, ये हैं खास बातें…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...
busty ebony ts pounding studs asshole.anal sex

 

 

शहर  चुने 

Lucknow
अन्य शहर