मुस्लिम प्रोफेसर की नियुक्ति पर BHU छात्रों का प्रदर्शन 12वें दिन भी जारी

0 23

वाराणसी — बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) के संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय में पिछले 12 दिनों छात्र धरने पर बैठे हैं जिससे पठन-पाठन पूरी तरह से ठप हो गया है. दरअसल बीएचयू के छात्र संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय के साहित्य विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर डॉ फिरोज खान की नियुक्ति का विरोध कर रहे हैं. हालांकि इस दौरान यूनिवर्सिटी प्रशासन और विरोध कर रहे छात्रों के बीच कई दौर की बातचीत हुई पर असफल रही. ऐसे में यह मामला लंबा खिंचता चला जा रहा है.

Related News
1 of 815

उल्लेखनीय है कि 5 नवंबर को कुलपति की अध्यक्षता में हुई चयन समिति की बैठक में संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय के साहित्य विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर डॉ फिरोज खान की नियुक्ति पर मुहर लगी थी. इसकी जानकारी होते ही 7 नवंबर से ही संकाय के गेट पर ताला लगा हुआ है. छात्र नियुक्ति के विरोध में कुलपति आवास के बाहर धरने पर बैठे हुए हैं. सोमवार को भी धरना दे रहे छात्रों के साथ बातचीत का दौर चला, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल पाया.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...