बजरंग दल ने दी लड़कियों को चेतावनी, गैर हिन्दुओं से दोस्ती की तो खैर नहीं

0 35

न्यूज डेस्क — बजरंग दल ने हिंदू लड़कियां चेतावनी दी है कि दूसरे धर्म के लड़कों से दोस्ती न करें अन्यथा उन्हें इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी.

गौरतलब है कि तीन दिन पहले बीजेपी यूथ विंग के एक स्थानीय नेता के धमकाने के बाद एक 20 वर्षीय युवती ने आत्महत्या कर ली थी. युवती ने एक दोस्त से चैटिंग के दौरान ‘आई लव मुस्लिम्स’ कहा था, जिसके स्क्रीनशॉट उस दोस्त ने वायरल कर दिए थे.

Related News
1 of 1,033

इस घटना के बाद व्हाट्सएप मैसेज में बजरंग दल की मुदीगीर शाखा ने चेतावनी दी. इसमें कहा गया कि जो भी लड़की गैर हिंदू लड़कों के साथ घूमती मिलेगी, उसे इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. क्योंकि हिंदू धर्म की रक्षा करना बजरंग दल का दायित्व है.वहीं स्थानीय पुलिस ने इस मैसेज पर तत्काल संज्ञान लेते हुए ‘मोरल पुलिसिंग’ करने वालों पर सख्त कार्यवाही का आश्वासन दिया है. हालांकि, बजरंग दल के नेताओं ने इस चेतावनी को सही ठहराया है.

यह है पूरा मामला

दरअसल चिकमंगलूर के नजदीक मुदीगीर शहर में बीकॉम की छात्रा धन्याश्री को शनिवार को उसके कमरे में लटका पाया गया.वह शुक्रवार को वह अपने दोस्त संतोष के साथ चैट कर रही थी. बातचीत के दौरान दोनों के बीच जाति और धर्म पर बहस होने लगी. संतोष के एक सवाल के जवाब में उसने लिखा, ‘मैं मुस्लिमों से प्यार करती हूं’.

इस पर संतोष ने मुस्लिमों से किसी भी तरह का रिश्ता रखने को लेकर उसे चेतावनी दी. इतना ही नहीं उसने उस बातचीत का स्क्रीनशॉट बंजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों के साथ शेयर कर दिया. ये स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

चिकमंगलूर के एसपी एम अन्नामलाई ने बताया कि कुछ युवा विंग के नेता, जिसमें भारतीय जनता युवा मोर्चा का अनिलराज भी शामिल था, धन्याश्री के घर गए. उन्होंने उसे और उसकी मां को धमकाया. अगले ही दिन धन्याश्री ने सुसाइड कर लिया.धन्याश्री के शव के पास से पुलिस को एक नोट भी मिला. इस नोट में उसने लिखा था कि इस घटना ने उसकी जिंदगी और पढ़ाई-लिखाई बर्बाद कर दी.

फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक अनिलराज को गिरफ्तार कर लिया है. अनिलराज मुदीगीर शहर के बीजेपी युवा मोर्चा का अध्यक्ष है. इसके अलावा पुलिस मामले के मुख्य आरोपी संतोष और तीन अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...