Ayodhya Ram Mandir: सज गया है राम दरबार… सिर्फ प्राण प्रतिष्ठा का इंताजर

0 166

Ayodhya Ram Mandir: 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान रामलला  कि प्राण प्रतिष्ठा (pran-pratistha) होनी है. इसके लिए अयोध्या को दुल्हन कि तरह सजाया जा रहा है. भगवान राम को खुश करने के लिए भारत ही नहीं विदेशों फूल मंगाए गए है. जिसके बाद मंदिर कि शोभा देखते ही बनती है. जानकारी के मुताबिक अब राम मंदिर से ऊपर हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा भी शुरू कर दी गयी है.

गौरतलब है कि मंदिर के अंदर और बाहर बेहतरीन लाइटिंग और फूलों से सजाया गया है. यह भी कहा जा रहा है की प्राण प्रतिष्ठा के दिन मंदिर कि ख़ूबसूरती देखती ही बनेगी. विदेशी फूलों कि सजावट से मंदिर कि खूबसूरती देखते ही बनती है.

ram-mandir

प्राण प्रतिष्ठा समारोह में ‘मंगल ध्वनि’ का होगा वादन

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर भक्तिभाव से सराबोर अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सुबह 10 बजे से भव्य मंगल ध्वनि बजेगी. विभिन्न राज्यों से आये 50 से अधिक मनमोहक वाद्ययंत्र लगभग 2 घंटे तक इस शुभ आयोजन के साक्षी बनेंगे.

Related News
1 of 1,795

इस भव्य मंगल वादन के डिजाइनर और आयोजक अयोध्या के यतींद्र मिश्र हैं, जिसमें केंद्रीय संगीत नाटक अकादमी, नई दिल्ली ने सहयोग किया है। यह भव्य संगीत कार्यक्रम प्रत्येक भारतीय के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है, जो भगवान श्री राम के सम्मान में विविध परंपराओं को एकजुट करता है.

ayodhya-ram-mandir ramlala prana-pratishtha

प्राण प्रतिष्ठा में अब सिर्फ एक दिन बाकी

22 जनवरी का दिन हर भारतीय के लिए बेहद मंगलकारी और भावुक कर देने वाला होने वाला है, क्योंकि, इस दिन प्रभु राम पांच सौ साल की जंग के बाद अपनी जन्म स्थली अयोध्या में एक बार फिर विराजमान होने वाले हैं. इस शुभ अवसर पर प्रभु राम के नवनिर्मित राम मंदिर का उद्घाटन किया जाना है. इससे पहले पांच दिनों तक वैदिक अनुष्ठानों को किया गया है. आज अनुष्ठान का तीसरा दिन है और आज ट्रस्ट की तरफ से दी गयी जानकारी में बताया गया है कि, रविवार को 114 कलशों के विभिन्न औषधीय जल से मूर्ति को स्नान कराया जाना है.

ये भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...