Ram Mandir: अवधपुरी पहुंचे प्रभु श्रीराम के ससुराल से आए उपहार

0 131

Ayodhya Ram Mandir: 22 जनवरी को भव्य जन्मभूमि मंदिर में होने वाले रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा एवं लोकार्पण कार्यक्रम का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, देश-दुनिया में रामभक्तों का उत्साह, उमंग और तरंग नए हिलोरें ले रहा है। ऐसे में माता सीता का मायका और भगवान श्रीराम की ससुराल के नाम से मशहूर जनकपुरी भी पीछे नहीं रहने वाली है।

इसी क्रम में विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने जनकपुरी से नेपाल के अयोध्या शहर तक 3,000 भक्तों की भर (सनेश) यात्रा का आयोजन किया, जिसके चलते जनकपुर से अयोध्या तक श्री राम-जानकी के लिए विभिन्न विशेष उपहार लाए गए। इसमें नेग के तौर पर दी जाने वाली सामग्रियां (कपड़े, फल, मिठाइयां और सोना-चांदी) शामिल हैं।

Captain Miller: इंतजार खत्म , ‘कैप्टन मिल्लर’ का धमाकेदार ट्रेलर जारी

वीएचपी द्वारा आयोजित इस यात्रा का अयोध्या के कारसेवकपुरम में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने स्वागत किया। यह यात्रा नेपाल के जनकपुर धाम राम-जानकी मंदिर से निकाली गई, जो करीब तीन दर्जन वाहनों से शनिवार को कारसेवकपुरम पहुंची। इनमें रामलला की ससुराल के पांच सौ से अधिक भक्त शामिल हैं, जो अपने साथ तीन हजार से अधिक उपहार भी लाए हैं, जिनमें फल, मिठाई, सोना, चांदी आदि शामिल हैं।

22 जनवरी को गद्दी पर बैठेंगे दामाद राजा

Related News
1 of 810

नेपाल से आए इन श्रद्धालुओं का कहना है कि यह हमारा सौभाग्य है कि आज हमारे दामाद राजा की जन्मस्थली का निर्माण हो रहा है और 22 जनवरी को वह अपनी गद्दी पर बैठेंगे। कारसेवकपुरम में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव ने भक्तों का स्वागत किया और श्री राम-जानकी के लिए लाए गए उपहार को स्वीकार किया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि नेपाल और भारत का संबंध आत्मा से है। ये त्रेतायुग से चला आ रहा रिश्ता है। यह प्राचीनता के साथ-साथ ऐतिहासिक दृष्टि से भी महत्व प्रदर्शित करता है। उनके मुताबिक ये गिफ्ट पाना बेहद सौभाग्य की बात है।

ये भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...