एक और यूपी टॉपर का सीएम योगी द्वारा दिया गया 1 लाख का चेक हुआ बाउंस

0 15

प्रतापगढ़ — उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के टॉपर आकाश द्विवेदी ने यूपी बोर्ड परीक्षा में आठवां रैंक हासिल किया था. आकाश के इस कारनामे से प्रदेश की योगी सरकार ने उसे सम्मानित भी किया था.

Related News
1 of 1,456

लेकिन अब पता चला है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आकाश को दिया गया एक लाख रुपये का चेक बाउंस हो गया है.वहीं चेक बाउंस की खबर आने के बाद अधिकारियों में हडकंप मच गया है.इससे पहले दसवीं के टॉपर आलोक मिश्रा को सीएम द्वारा दिया गया चेक बाउंस हो गया था.

उधर मुख्यमंत्री द्वारा दिया 1 लाख रुपये का चेक बाउंस होने से आहत टापर छात्र आकाश द्विवेदी ने ट्वीट कर सीएम योगी व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा से मामले में शिकायत की है.आकाश ने कहा है पैसा नहीं मिलने वह बेहद दुखी है. उधर मामला सोशल मीडिया में आने के बाद डिप्टी सीएम ने टापर छात्र आकाश की शिकायत का संज्ञान लेते हुए उससे पूरा विवरण मांगा है. वहीं चेक बाउंस होने और मामला डिप्टी सीएम तक पहुंचने के बाद जिले के अफसरों में हड़कंप मचा हुआ है. जाहिर है चेक अधिकारियों की लापरवाही के चलते ही बाउंस हुआ है.

बता दें कि ये पहला मामला नहीं जब किसी टॉपर का चेक बाउंस हुआ हो इससे कुछ दिन पहले दसवीं के मेधावी छात्र आलोक मिश्रा को योगी सरकार द्वारा मिले चेक के बाउंस होने के बाद उन्हें बैंक को जुर्माना भरना पड़ा था.हालांकि डिप्टी सीएम के हस्तक्षेप के बाद हाईस्कूल टॉपर छात्र आकाश द्विवेदी को उसके एक लाख रुपए मिल गए हैं. मामले में आकाश ने प्रदेश के डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा के साथ प्रदेश सरकार को धन्यवाद कहा है.

गौरतबल है कि यूपी बोर्ड हाई स्कूल का रिजल्ट 29 अप्रैल को जारी हुआ था. इस परिणाम में प्रतापगढ़ के सडवा ब्लाक के रहने वाले आकाश द्विवेदी ने जिला टॉप किया था. आकाश ने उत्तर प्रदेश में आठवां स्थान हासिल किया था. उसकी इस शानदार सफलता के बाद मुख्यमंत्री योगी ने 29 मई को लखनऊ में टॉपर्स का सम्मान किया था, जिसमें आकाश को भी सम्मानित किया गया था. इस दौरान 1 लाख रुपये का चेक आकाश को मुख्यमंत्री ने दिया था. चेक मिलने के बाद आकाश ने बैंक में चेक लगाया. लेकिन बाद में चेक बाउंस हो गया. 

(रिपोर्ट-मनोज त्रिपाठी,प्रतापगढ़)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...