दुर्दांत विकास दुबे पर बढ़ाई गई इनाम की राशि, अब मिलेगें इतने लाख रुपये.

विकास दुबे पर इनाम की राशि बढ़ा दी गई है.

0 59

कानपुर शूटआउट के मुख्य आरोपी विकास दुबे पर इनाम की राशि बढ़ा दी गई है. अब विकास दुबे के बारे में खबर देने वाले को 5 लाख रुपये का इनाम मिलेगा.

यह भी पढ़ें-बड़ा फैसला: कोविड केयर सेण्टर में तब्दील होगा लखनऊ का हज हाउस

इस बीच उत्तर प्रदेश पुलिस के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं. माना जा रहा है कि विकास दुबे को लेकर बड़ा खुलासा हो सकता है.

गौरतलब है कि 2 जुलाई की रात को बिकारू गांव में आठ पुलिसकर्मियों की निर्मम हत्या के बाद से ही गैंगस्टर विकास दुबे फरार है. उसकी तलाश में छापेमारी जारी है.

फरीदाबाद एक होटल में विकास दुबे के छिपे होने की खबर मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी की. यहां विकास दुबे नहीं मिला, लेकिन उसका गुर्गा प्रभात मिला.

फरीदाबाद से सरकारी असलहे बरामद-

विकास दुबे के रिश्तेदार प्रभात समेत तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. इनके पास से चार असलहे बरामद हुए हैं, जिनमें दो सरकारी असलहे है.

Related News
1 of 809

दोनों सरकारी असलहों को 2 जुलाई की रात पुलिस से छीना गया था. पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज भी मिला है, जिसमें नीली शर्ट में एक शख्स दिखाई दे रहा है.

कानपुर एनकाउंटर: एक और खुलासा! पुलिस ...

सीसीटीवी फुटेज में दिखा विकास दुबे-

पुलिस को शक है कि नीली शर्ट में दिखाई दे रहा है शख्स ही विकास दुबे है. पुलिस को आशंका है कि विकास दुबे दिल्ली-एनसीआर में ही कहीं छिपा है.

इस वजह से एसटीएफ और यूपी पुलिस की एक टीम दिल्ली में कैंप कर रही है. इसके साथ ही यूपी के अलग-अलग हिस्सों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

विकास दुबे के करीबियों पर एक्शन जारी-

बुधवार सुबह हमीरपुर में विकास दुबे के दाहिने हाथ अमर दुबे को मार गिराया गया. इसके थोड़ी देर बाद पुलिस ने कानपुर में श्यामू वाजपेयी को एनकाउंटर में पकड़ लिया. दोनों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम रखा गया था।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...