सपा नेता आजम खान से मिलने जेल पहुंचे अखिलेश यादव

0 184

सीतापुरः सपा प्रमुख व यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) शुक्रवार को सीतापुर जिला जेल में बंद पूर्व मंत्री आजम खान से मिलने पहुंचे। इस दौरान पूर्व सीएम के साथ पूर्व विधायक अनूप गुप्ता और पूर्व एमएलसी आनंद भदौरिया भी जिला जेल गए। बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव को लेकर सलाह-मशविरा करने के लिए अखिलेश यादव उनके पास पहुंचे हैं।

सीतापुर जेल में बंद सपा नेता से मिलने के लिए अखिलेश यादव का काफिला सीधे जेल परिसर के अंदर चला गया। जेल के अंदर जाते वक्त अखिलेश यादव ने मीडिया से कोई बात नहीं की। इस बैठक के बाद अखिलेश यादव रामपुर लोकसभा सीट से टिकट का भी ऐलान कर सकते हैं।

मुलाकात के बाद बढ़ी सियासी सरगर्मी

बता दें कि आजम खान के दूसरी बार जेल जाने के बाद जेल में अखिलेश यादव से यह पहली मुलाकात है। इस मुलाकात ने लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी है। चर्चा है कि अखिलेश यादव रामपुर सीट पर उम्मीदवार को लेकर आजम खान की राय जान सकते हैं।

रामपुर सीट पर पहले चरण में चुनाव होना है। यहां नामांकन की आखिरी तारीख 27 मार्च है। अभी तक सपा ने यहां से उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। अखिलेश यादव के साथ रामपुर के सपा अध्यक्ष भी हैं। ऐसे में उम्मीद ज्यादा है कि अखिलेश यादव आजम खान से रामपुर पर बात करेंगे।

Related News
1 of 1,289

यूट्यूबर Elvish Yadav को कोर्ट से बड़ी राहत, 5 दिन बाद मिली जमानत

जेल में बंद है आजम खान

वरिष्ठ सपा नेता आजम खान 22 अक्टूबर 2023 से सीतापुर जेल में बंद हैं। फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में उनकी पत्नी तंजीम फातिमा और बेटे अब्दुल्ला को रामपुर की एमपी एमएलए कोर्ट ने 7-7 साल की सजा सुनाई थी। सुरक्षा कारणों से आजम खान को 22 अक्टूबर 2023 की सुबह रामपुर से सीतापुर जिला जेल में शिफ्ट कर दिया गया था। जबकि, उनके बेटे अब्दुल्ला आजम इसी मामले में हरदोई जेल में बंद हैं।

ये भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...