उपचुनाव में हार के बाद इन अफसरों पर गिरी सीएम योगी की गाज

0 17

गोरखपुर– उत्तर प्रदेश में लोकसभा उपचुनाव के बाद मतगणना के दौरान जिस तरह से गोरखपुर के डीएम सुर्खियों में आए थे उसका उन्हे खामियाजा भुगतना पड़ा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के डीएम राजीव रौतेला का तबादला कर दिया है।

Related News
1 of 1,456

शुक्रवार को योगी सरकार ने उपचुनाव के नतीजे आने के बाद प्रशासनिक फेरबदल किया है, जिसके तहत 37 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। जिसमे ना सिर्फ गोरखपुर के डीएम शामिल हैं बल्कि 16 जिलों के डीएम और चार मंडलों के आयुक्त का भी तबादला किया गया है।

योगी आदित्यनाथ ने बरेली, पीलीभीत, बलिया, हाथरस, गोरखपुर, महाराजगंज, सोनभद्र, चंदौली, अमरोहा, हापुड़, बलरामपुर, भदोही, चित्रकूट, आजमगढ़, अलीगढ़ के डीएम का तबादला किया है। इन सभी डीएम को नई तैनाती दी गई है। गोरखपुर के डीएम राजीव रौतेला को तबादला करके उन्हें देवीपाटन भेज दिया गया है और मंडलायुक्त बनाया गया है। 

आपको बता दें कि उपचुनाव की मतगणना के दौरान राजीव रौतेला उस वक्त सुर्खियों में आए थे जब 9 राउंड की गिनती होने के बाद भी सिर्फ एक ही राउंड के आंकड़े सामने किए गए थे और डीएम ने तमाम मीडियाकर्मियों को मतगणना केंद्र के भीतर जाने से रोक दिया था। डीएम के इस फैसले के बाद काफी विवाद हुआ था। उनपर भाजपा की मदद करने का आरोप भी लगा था, जिसके बाद सपा नेता ने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की थी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...