गंगा नहाने गईं थीं मां-बेटियां, झाड़ियों में फंसा मिला मां का शव, बेटियां लापता

0 15

फर्रुखाबाद– फर्रुखाबाद के शमसाबाद में गंगा नहाने आयी महिला अपनी पुत्रियों के साथ गंगा में डूब गयी| 24 घंटे बाद महिला का शव बरामद हो गया जबकि उसकी पुत्रियों की तलाश जारी है| 

Related News
1 of 1,456

थाना क्षेत्र के ग्राम फुला निवासी श्रीकृष्ण की पत्नी 55 वर्षीय रामकली, उसकी 19 वर्षीय पुत्री शाशि व 16 वर्षीय पुत्री स्वाति के साथ गाँव के ही निकट ढाई घाट पर बीते दिन आयी थी| जंहा वह गंगा में डूब गयी| काफी देर घर ना आने पर परिजनों ने तलाश शुरू की| लेकिन तीनो का कोई पता नही चला|आज तड़के रामकली का शव गाँव में ही झाड़ियों में फंसा मिला |जिसके बड़ा परिजनों में कोहराम मच गया|

मौके पर तहसीलदार अनिल कुमार के साथ ही थानाध्यक्ष आदि फ़ोर्स के साथ मौके पर पंहुचे| उनकी तलाश के लिये ग्राम समैचीपुर चितार से गोताखोरों को बुलाया गया| फिलहाल अभी दोनों बहनों का कोई पता नही चला है, तलाश जारी है |

(रिपोर्ट-दिलीप कटियार, फर्रूखाबाद)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...