..जब राजनाथ सिंह के स्वागत में एयरपोर्ट पर साँड़ ने किया तांडव

0 23

लखनऊ–समिट शुरू होने से चंद घण्टो पहले अमौसी एयरपोर्ट पर एक आवारा सांड ने जम कर तांडव मचाया। आधा दर्जन अन्य चार्टर्ड प्लेन से समिट में शामिल होने के लिये मेहमान उतर के बाहर आ रहे थे । बाहर सांड का तांडव जारी था।

Related News
1 of 1,456

आधा दर्जन लोगों को उठा के पटका कुछ को धक्का दे के गिरा दिया कुछ गाड़िया भी छतिग्रस्त कर दीं ।जान बचाने के लिये लोग इधर उधर भागे ।जिससे थोड़ी देर के लिये भगदड़ और अफरा तफ़री का माहौल पैदा हो गया । यह घटना गृहमन्त्री राजनाथ सिंह का विमान उतरने से ठीक पहले हुई । आनन फानन में साँड़ के तांडव की सूचना पा कर पुलिस और नगर निगम की टीम मौके पे पहुंची और साँड़ को किसी तरह बड़ी मुश्किल से 2 घँटे बाद काबू में किया । इसे सुरक्षा में चूक भी माना जा रहा है ।

नगर आयुक्त ने इस घटना के बाद इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान की ओर जाने वाले सभी रास्तों पर सड़क समिट का जायज़ा ले रहे सभी साँड़ आदि को पकड़ने के लिये कई टीमें लगा दी , जो रात भर सड़कों पर घूम रहे आवारा पशुओं और साँड़ को पकड़ने में व्यस्त रहीं ।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...