बड़ी खबरः राज्य में 8 IPS और 10 आईएएस अफसरों का और तबादला

इसके अलावा सरकार ने 97 डिप्‍टी एसपी का भी ट्रांसफर किया...

0 1,209

राज्य में कानून व्यवस्था में सुधार के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले का दौर लगातार जारी है. इस कड़ी शासन ने एक बार फिर बड़े पैमाने पर आईपीएस (IPS) व आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है.

ये भी पढ़ें..नहीं थम रहा तबादला, अब इतने IPS अफसरों का टांसफर, ये रही लिस्ट

राज्य सरकार ने इस बार 8 आईपीएस (IPS) और 10 आईएएस अफसरों के के साथ राज्य सेवा के भी कई अधिकारियों का ट्रांसफर आदेश जारी किया है. इस दौरान मनीष कुमार मीणा को दरभंगा नगर आयुक्त बनाया गया है, तो दरभंगा डीडीसी की जिम्‍मेदारी तनय सुल्तानिया को दी गयी है.

IPS

इसके अलावा बिहार की नीतीश सरकार ने अभिलाशा शर्मा को खगड़िया डीडीसी और तरनजीत सिंह को सीतामढ़ी का डीडीसी बनाया गया है. वहीं, आईएएस घनश्याम मीणा को उत्तर प्रदेश कैडर भेजा गया है. माना जा रहा है कि ये तबादले राज्य में कानून एवं व्यवस्था में सुधार के साथ बिहार चुनाव के मद्देनजर किए गए हैं. इससे पहले सोमवार को भी बिहार सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा के छह अधिकारियों का तबादला किया था.

इन्हें मिली नई जिम्‍मेदारी
Related News
1 of 1,032

* मनीष कुमार मीणा-दरभंगा नगर आयुक्त
* तनय सुल्तानिया-दरभंगा डीडीसी
* अभिलाशा शर्मा खगड़िया डीडीसी
* तरनजीत सिंह-सीतामढ़ी डीडीसी
* आरिफ अहसन-जमुई डीडीसी
* विवेक रंजन मैत्रेय-मुजफ्फरपुर नगर आयुक्त
* कुमार गौरव-कैमूर डीडीसी
* योगेश कुमार सागर-बक्सर डीडीसी
* विशाल राज-शिवहर डीडीसी
* अनिल कुमार- लखीसराय डीडीसी

Nitish Kumar says their is no question of implementing nrc in ...

इधर से उधर किए गए अधिकारी…

संदीप सिंह पटना सदर के नए एएसपी होंगे. इसके अलावा शौर्य सुमन (जयनगर), प्रमोद यादव (पुपरी, सीतामढ़ी), सागर कुमार (रकसोल), पूरन झा (नाथनगर), सैयद इमरान मसूद (मुजफ्फरपुर पश्चिमी) और अरविंद प्रताप सिंह को सासाराम का एएसपी बनाया गया है. वहीं, फुलवारी शरीफ के डीएसपी संजय पांडेय का भी तबादला कर दिया गया है.

उनकी जगह संजय भारती लेंगे. वहीं, अमित शरण को पटना सिटी एएसपी और तनवीर अहमद को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पालीगंज बनाया गया है. जबकि हरकिशोर राय को अश्वारोही सैन्य पुलिस आरा के कमांडेंट का अतिरिक्त प्रभार मिला है.

इसके अलावा बिहार सरकार ने 97 डिप्‍टी एसपी का भी ट्रांसफर गया है.

ये भी पढ़ें..बड़ा झटका, IAS से लेकर चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों तक, वेतन में होगी कटौती!

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...