तेज रफ्तार बोलेरो पेड़ से टकराई, एक परिवार के दो बच्चों समेत 5 की मौत

0 18

फतेहपुर — यूपी में हुसैनगंज थाना क्षेत्र में हुए एक भीषण सड़क हादसे में दो मासूम बच्चों समेत 5 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

ये सभी हथगांव थाने के नौरंगाबाद से बेटी की चौथी लेकर हुसैनगंज थाने के गोपीपुर वापस आ रहे थे तभी अचानक बोलेरो पेड़ से टकरा गई जिससे बड़ा हादसा हो गया।बोलेरो में बच्चों समेत 16 लोग सवार थे।वहीं घायलों की नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने कानपुर हैलट के लिए रेफर कर दिया।

Related News
1 of 1,456

दरअसल हुसैनगंज थाना क्षेत्र के गोपीपुर के रहने वाले दिनेश की पुत्री विमला की शादी हथगाम थाना क्षेत्र के नोरंगाबाद में हुई थी। वहां परिवार चौथी लेने गया था और वापस लौट रहा था रफ़्तार अधिक होने के कारण हुसैनगंज थाना के गोपीपुर में बोलेरो अनियंत्रित हो गयी और सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। 

हादसा इतना इतनी भीषण था कि पेड से टकराते ही बोलेरो परखच्चे उड़ गए। हादसे से हुई आवाज एव घायलों की चीख-पुकार सुनकर आस-पास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। इसी बीच सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस व 108 एम्बुलेंस ने घायलों को किसी तरह बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। तब तक प्रिय उर्फ़ पट्टू पुत्री रमेश (7 वर्ष), सोनम पुत्री रमेश (10 वर्ष), आरती पुत्री रमेश (22 वर्ष), रमेश पुत्र सूरज पाल, नेहा पुत्री दिनेश (17 वर्ष) की मौत हो चुकी थी।

 वहीँ गंभीर हालत के घायल संदीप, सीमा, शिवानी, पूनम, माधुरी, प्रीति समेत अन्य सभी घायलों की नाज़ुक हालत देखते हुए कानपुर रेफर कर दिया।उधर एक साथ पांच लोगों की मौत की सूचना मिलते ही है घर में कोहराम मच गया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...