वाहनों पर अब ‘जातिसूचक’ शब्द लिखना पड़ेगा महंगा…

0 255

उत्तर प्रदेश पुलिस ने वाहनों पर जातिसूचक शब्द लिखने वालों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है। लखनऊ के नाका कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने ऐसे ही एक वाहन के स्वामी का चालान मोटर व्हीकल एक्ट 177 के तहत रविवार को काटा है।

ये भी पढ़ें..मां के लिए अविवाहित बेटी ने दिया पिता के बच्चे को जन्म…

बताया कि प्रदेश के परिवहन विभाग ने एक सर्कुलर जारी कर जातिसूचक शब्द लिखकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए। इसके बाद सभी जिलों में पुलिस और संभागीय परिवहन विभाग के अधिकारियों ने कार्यवाही शुरू कर दी।

वाहन स्वामी पर लगेगा 500 जुर्माना

उन्होने बताया कि कानपुर का नम्बर लिखी एक नम्बर प्लेट पर जातिसूचक शब्द लिखा होने पर वाहन स्वामी पर 500 रुपए का जुर्माना ठोका गया। यही नहीं जातिसूचक शब्द लिखी गाड़ियों की धरपकड़ अब तेज की जाएगी।

Related News
1 of 988

गौरतलब है कि महाराष्ट्र के एक शिक्षक हर्षल प्रभु ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को खत लिखकर उत्तर प्रदेश में जातिसूचक शब्द लिखे वाहनों को सामाजिक ताना बाना बिगड़ने का खतरा बताया था।

योगी सरकार को लिखा गया था पत्र

प्रधानमंत्री कार्यालय ने यह शिकायत उत्तर प्रदेश सरकार को भेजी थी। इसके बाद अपर परिवहन आयुक्त ने जाति लिखे वाहनों के खिलाफ अभियान चलाने और उन्हें जब्त करने का अभियान चलाने का आदेश दिया है। सिर्फ लखनऊ में दो पहिया और चार पहिया समेत कुल 25 लाख वाहन हैं।

ये भी पढ़ें..दो महिलाओं में चल रहे थे लात घूंसे, बीच सड़क ‘कुत्ते’ ने की ऐसी हरकत ‘निर्वस्त्र’ हुई महिला, Video वायरल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...