लुटेरों ने पुलिस टीम पर की फायरिंग , मुठभेड़ में तीन गिरफ्तार

0 30

बहराइच– रामगांव थाने की पुलिस टीम पर मंगलवार की देर रात गोविन्दापुर चौराहे के पास बदमाशों ने तीन राउंड गोलियां दागी। पुलिस कर्मियों ने अपने आप को बचाते हुए तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से भारी मात्रा में असलहे कारतूस व तलवारे बरामद हुई है।

गहन पूछताछ के बाद तीनों आरोपी जेल भेजे गए है। एसपी जुगुल किशोर ने बताया कि रामगांव एसओ ब्रहमानंद सिंह, एसआई चंद्रपाल यादव, रामसजीवन निषाद, संजय अग्निहोत्री, आरक्षी राम अशीष वर्मा, इंद्र कुमार तिवारी, रामललित के साथ अपराधियों की गिरफ्तारी की टोह में रात्रि गश्त पर निकले थे। पुलिस टीम नौतला की ओर जा रही थी। जैसे ही पुलिस टीम गोविन्दापुर पुल के पास पहुंची अचानक झाड़ियों से निकले तीन संदिग्ध युवकों ने पुलिस टीम को देख तीन चक्र गोली चलाई। जिससे पुलिस कर्मियों ने अपने आप को बचाते हुए तीनों शातिर बदमाशों को पकड लिया।

Related News
1 of 1,456

तलाशी में तीनों के पास से तीन तलवार, एकनली देशी बंदूक 12 बोर, एक तमंचा 315 बोर, एक तमंचा 12 बोर, 11 जीवित कारतूस 12 बोर व तीन खोखा कारतूस, 4 जीवित कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपियों की पहचान रामगांव थाने के मुकेरिया के मजरे बेहननपुरवा निवासी  जाहिद, मुस्तबा उर्फ लल्ली, हरदी थाने के बालासराय के मजरे उमरपुर निवासी जियाउलहक के रूप में हुई। 

एसपी जुगुल किशोर ने बताया कि यह शातिर बदमाश लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक में निकले थे। पकड़े गए आरोपियों पर हत्या का प्रयास, शस्त्र अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है । आरोपियों को गहन पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया।

(रिपोर्ट – अमरेंद्र पाठक ,बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...