दुनियाभर में कोरोना से मृतकों की संख्या डेढ़ लाख के पार

अमेरिका में सबसे ज्यादा 34575 मौते, भारत में संक्रमितो का आंकड़ा 14 हजार के पार

0 54

देश भर में किलर कोरोना वायरस का कहर जारी है। वहीं कोविड-19 से दुनियाभर में 22 लाख से अधिक संक्रमणों के साथ शुक्रवार को इससे होने वाली मौतों (dead) का आंकड़ा 150,000 के पार हो गया है। इस महामारी से संयुक्त रूप से लड़ने के लिए अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने अपने सामूहिक प्रयासों को तेज कर दिया है।

UP: आधार-राशनकार्ड हो या ना हो, लेकिन भोजन सबको मिले- योगी

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी में स्थित सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) के अनुसार, दुनियाभर में इस बीमारी से संक्रमित 2,214,861 मामलों में कुल 150,948 लोगों की मौत (dead) हो चुकी है।

ये भी पढ़ें..यूपी के 846 में से 506 तब्लीगी संक्रमित, 45 विदेशी जमातियों पर FIR

सबसे ज्यादा मौते अमेरिका में
Related News
1 of 1,034

रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका में इसके कुल 683,000 मामले होने के साथ ही इससे हुई मौतों (dead) की संख्या 34575 है। वहीं इटली में 22,745 मौतें हुईं हैं और स्पेन में 19,613 मौतें हो चुकी हैं। जबकि फ्रांस और ब्रिटेन ने भी 10,000 से अधिक मौतें होने की रिपोर्ट दी है।

corona virus

वर्ल्ड बैंक ग्रुप (डब्ल्यूबीजी) द्वारा कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई का समर्थन करने के लिए अप्रैल के अंत तक 100 से अधिक देशों में स्वास्थ्य आपातकालीन कार्यक्रम शुरू किए जाने की उम्मीद है। यह जानकारी राष्ट्रपति डेविड मालपस ने शुक्रवार को दी।

भारत में संक्रमितों की संख्या 14 हजार के पार

गौरतलब है कि भारत में भी कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 14378 हो गए हैं। इनमें 11906 मामले सक्रिय हैं। 1992 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। देश में अब तक कोरोना से 480 लोगों की जान जा चुकी है।

ये भी पढ़े..भारतीय नौसेना के 21 जवानों में कोरोना की पुष्टी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...