टीम के बदलाव पर भड़के गावस्कर- आखिर ये खिलाड़ी ही क्यों बनता है ‘बलि का बकरा’

0 22

स्पोर्ट्स डेस्क– क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स में भारत-इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरा दिन टीम इंडिया ने बेहद खराब प्रदर्शन करते हुए पहली पारी 35.2 ओवर में 107 रन पर आलआउट हो गई। इसमें सबसे ज्यादा 29 रन आर. अश्विन ने बनाए।

Related News
1 of 253

वहीं बात करें अगर, इंग्लैंड की गेंदबाजी की तो जेम्स एंडरसन ने 13.2 ओवरों में 20 रन देकर सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके। टीम इंडिया की ऐसी हालत देख पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर बुरी तरह भड़क उठे। उन्होने टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवेन में हुए बदलावों को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा- आखिर शिखर धवन ही ‘बलि का बकरा’ बनाए जाते है।

उन्होंने कहा कि टीम इंडिया की बल्लेबाजी का स्तर जरा सा गिरते ही हमेशा शिखर धवन की भेंट चढ़ती है। गावस्कर ने कहा, ‘पहले टेस्ट में धवन ने मुरली विजय से ज्यादा रन बनाए थे, बावजूद इसके शिखर धवन को बाहर किए जाने का फैसला एकदम गलत था।

ravi shastri

प्लेइंग इलेवन पर गुस्साए गावस्कर ने कहा, ‘अगर धवन को इस तरह बाहर ही बैठाना था तो आप उन्हें इंग्लैंड दौरे पर लेकर ही क्यों गए।’ शिखर धवन ने टेस्ट क्रिकेट में कई बार अपने प्रदर्शन से प्रतिद्वंद्वी टीमों के हौसले पस्त किए हैं।

गौरतलब है कि एजबेस्ट टेस्ट गंवाने के बाद कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री ने दूसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव करते हुए धवन की जगह पुजारा को टीम में शामिल किया था। हालांकि पुजारा महज एक रन के स्कोर पर रन आउट होकर मैदान से चलते बने। इसके अलावा टीम के छह बल्लेबाज अपने व्यक्तिगत स्कोर को दोहरे अंकों में भी तब्दील न कर सके।

कप्तान विराट कोहली खुद मात्र 23 के स्कोर पर क्रिस वोक्स का शिकार हो गए।बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब टीम के खराब प्रदर्शन का हर्जाना शिखर धवन को भुगतना पड़ा है। इसी साल दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच सेंचुरियन में खेले गए दूसरे टेस्ट में भी शिखर धवन को बाहर बैठाया गया था।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...