पंत के शतक पर धवन-विलियमसन ने फेरा पानी, 9 विकेट से जीता हैदराबाद

0 20

स्पोेर्ट्स डेस्क — आईपीएल में गुरुवार को फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले गए 42वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने ओपनर शिखर धवन नाबाद 92 व कप्तान विलियमसन नाबाद 83 की पारियों की बदौलत दिल्ली डेयरडेविल्स को उसी के घर में 7 बॉल शेष रहते 9 विकेट से हरा दिया।

इसके साथ ही जहां दिल्ली के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें खत्म हो गई, वहीं हैदराबाद ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है। दोनों बल्लेबाजों ने दिल्ली के रिषभ पंत के तूफानी शतक नाबाद 128 पर पानी फेरते हुए टीम को जीत दिला दी।

Related News
1 of 253

दिल्ली की ओर से दिए गए 188 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की शुरुअात ज्यादा अच्छी नहीं है।दूसरे ही ओवर में हर्षल पटेल ने एलेक्स हेल्स 14 को पगबाधा आउट कर पवेलियन भेज दिया, लेकिन इसके बाद बल्लेबाजी पर आए कप्तान विलियमसन ने दिल्ली के गेंदबाजों को विकेट लेने का कोई मौका नहीं दिया और दोनों ने दिल्ली के हाथों से जीत को छीन लिया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए नाबाद 176 रनों रिकॉर्ड साझेदारी भी की। धवन ने अपनी शानदार पारी में 50 बॉल का सामान करते हुए 9 चौके व 4 छक्के जड़े। इसी प्रकार विलियमसन ने 50 बॉल का सामना करते हुए 8 चौके व 2 छक्के जड़े।

इससे पहले दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन उसका यह फैसला उलटा पड़ गया। 21 रन के स्कोर पर ही दिल्ली ने अपने दो महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए। चौथे ओवर की पांचवी और छठी गेंदों पर शाकिब अल हसन ने पृथ्वी शॉ (9) और जेसन रॉय (11) को कैच आउट कराया। इसके बाद पंत और अय्यर की जोड़ी ने पारी को संभाला ही था कि आठवें ओवर की चौथी गेंद पर तीसरा विकेट गिरा। कप्तान श्रेयर अय्यर (3) रन बनाकर रनआउट हो गए। 

यहां से पंत और हर्षल पटेल दोनों ने मिलकर पारी को आगे बढ़ाया, लेकिन 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर हर्षल पटेल (24) रनआउट हो गए। चौथे विकेट के लिए दोनों बल्लेबाजों के बीच 55 रन की साझेदारी हुई। इसके बाद 20वें ओवर की पहली गेंद पर भुवनेश्वर कुमार ने ग्लेन मैक्सवेल (9) को एलेक्स हेल्स के हाथों कैच आउट कराकर चलता किया। पांचवे विकेट के लिए पंत और मैक्सवेल के बीच 63 रन की साझेदारी हुई।

इस दौरान एक छोर पर टिके पंत ने अपनी तूफानी पारी से स्टेडियम में मौजूद तमाम दर्शकों को रोमांचित कर दिया। उन्होंने अपनी आतिशी पारी में 63 बॉल का सामना करते हुए 15 चौके व 7 शानदार छक्के जड़े और वह अंत तक नाबाद रहे। उन्होंने टी-20 इतिहास का चौथा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाया। इसके अलावा हारने वाली टीम की ओर से यह अब तक का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है। हैदराबाद की तरफ से शाकिब ने 2 और भुवनेश्वर कुमार ने 1 विकेट लिए।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...