Corona की गिरफ्त से बचा यूपी का सिर्फ एक जिला, अब तक 80 की मौत

0 157

लखनऊ– प्रदेश में 75 में से 74 जिलों में कोरोना (Corona) संक्रमण अपने पैर पसार चुका है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश में 47,120 मरीजों में कोरोना जैसे लक्षण मिले हैं। जबकि 9,515 लोगों को संस्थागत क्वॉरंटाइन में रखा गया है।

यह भी पढ़ें-मनोरंजन जगत के लिए तीसरा बड़ा झटका, क्राइम पेट्रोल’ के फेमस एक्टर का निधन

प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण सोमवार को 74 जिलों तक पहुंच गया। अब सिर्फ चंदौली ही ऐसा जिला बचा है जहां अभी तक कोई भी कोविड-19 मरीज नहीं है।

कोरोना (Corona) हॉटस्पॉट आगरा से सबसे ज्यादा 770 केस सामने आ चुके हैं. कानपुर में (Corona) 302, मेरठ में 255, राजधानी लखनऊ में 248 केस, सहारनपुर में 204, गौतमबुद्ध नगर में 230, फिरोजाबाद में 193, गाजियाबाद में 145, मुरादाबाद में 126, वाराणसी में 86, बुलंदशहर में 74, अलीगढ़ में 57, हापुड़-मथुरा में 56-56, रायबरेली में 49, बिजनौर में 43, बस्ती में 41, अमरोहा में 32, संतकबीर नगर-शामली-रामपुर-जालौन में 31-31,

Related News
1 of 988

यह भी पढ़ें-आज से शुरू होने जा रही 15 ट्रेनों में से पांच यूपी के इन स्टेशनों से गुजरेंगी…

संभल में 30, सीतापुर-27, झांसी-मुजफ्फरनगर में 26-26, बहराइच में 25, बागपत में 22, बांदा में 20, हाथरस-सिद्धार्थनगर-प्रयागराज में 19-19, गोंडा-18, बदायूं-17, औरैया-16, मैनपुरी-प्रतापगढ़ में 13-13, श्रावस्ती में 12, जौनपुर-बरेली-एटा-कन्नौज में 11-11, आजमगढ़ में 9, गाजीपुर में 8-8, महाराजगंज-मिर्जापुर-बाराबंकी में 7-7, कासगंज-अमेठी-चित्रकूट में 6-6, लखीमपुर खीरी-उन्नाव-सुल्तानपुर में 5-5, फतेहपुर-पीलीभीत-गोरखपुर-कानपुर देहात में 4-4, देवरिया-भदोही में 3-3, हरदोई-कौशांबी-इटावा-फर्रूखाबाद-महोबा-अंबेडकरनगर-कुशीनगर-बलरामपुर में 2-2 और शाहजहांपुर-मऊ-हमीरपुर-अयोध्या-बलिया-ललितपुर-सोनभद्र-में 1-1 कोरोना (Corona) केस सामने आया है।

80 लोगों की जान गई-

उत्तर प्रदेश में कोरोना से अब तक 80 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. सबसे ज्यादा आगरा में 24, मेरठ में 13, मुरादाबाद में 7, कानपुर 6, मथुरा-फिरोजाबाद में 4-4, अलीगढ़ में 3, गाजियाबाद-झांसी-नोएडा में 2-2, वहीं, बस्ती-वाराणसी-बुलंदशहर-लखनऊ-प्रयागराज-एटा-बरेली-श्रावस्ती-अमरोहा-मैनपुरी-कानपुर देहात-बिजनौर और ललितपुर में 1-1 की कोरोना से मौत।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...