सांसद की सुरक्षा में तैनात सिपाही ने गोली मारकर की खुदकुशी

0 208

पुलिसकर्मियों की आत्महत्याओं के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। फिर चाहे वजह ड्यूटी को लेकर तनाव हो या पारिवारिक क्लेश. ऐसा ही एक और मामला सामने आया है, जहां सांसद की सुरक्षा में तैनात एक कांस्टेबल ने सोमवार को अपनी सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली. इस घटना से पुलिस- प्रशासन सकते में आ गया है.

ये भी पढ़ें..भट्टा मजदूरों को बनाया बंधक, श्रम उपायुक्त ने ऐसे छुड़ाया…

बता दें कि कांस्टेबल राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल की सुरक्षा में तैनात था. जानकारी के मुताबिक, कांस्टेबल ने गाजियाबाद जिले के कवि नगर में सांसद के आवासीय परिसर में ही खुद को गोली मारी है. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. वहीं, घटनास्थल से कोई सुसाइट नोट बरामद नहीं हुआ है.

सब-इंस्पेक्टर

सर्विस बंदूक से खुद को मारी गोली 

Related News
1 of 811

एसएचओ नागेंद्र चौबे ने बताया कि घटना के बाद बागपत जिले के सरूरपुर गांव के निवासी 30 वर्षीय कांस्टेबल गौरव कुमार को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. उन्होंने बताया कि कुमार ने अपनी सर्विस बंदूक से खुद को गोली मार ली थी.

फिलहाल शव को अस्पताल में परीक्षण के लिए रखा गया है. घटनास्थल से कोई सुसाइट नोट बरामद नहीं हुआ है. मामले की जांच चल रही है. उधर सुसाइट की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया.

ये भी पढ़ें..सिपाही की संग्दिध मौत, हेड कांस्टेबल व फॉलोअर के खिलाफ हत्या का केस दर्ज, SP ने किया निलंबित

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...