छठ पूजा से पहले कर लें इन चीजों की तैयारियां , जानें किस दिन होगा छठ, शुभ मुहूर्त और सामग्री

छठ पूजा की तैयारियां दीपावली के बाद से प्रारंभ हो जाती है।

0 256

छठ पूजा की तैयारियां दीपावली के बाद से प्रारंभ हो जाती है। इस साल छठ पूजा 11 नवंबर,2021 को मनाया जाएगा। 3 दिन तक चलने वाली इस पूजा के लिए कई दिन पहले से ही लोग तैयारियां पहले शुरू कर देते हैं। यह व्रत संतान प्राप्ति और उसके खुशहाल जीवन की कामना के लिए कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को छठ पूजा की जाती है। बिहार, झारखंड और पू्र्वी उत्तर प्रदेश समेत देश के कई हिस्सों में छठ पूजा का त्योहार बहुत हर्षोउल्लास से मनाया जाता है। छठ पूजा बहुत ही पवित्र पूजा होती है.यह व्रत बहुत कठिन और अहम होता है और इस पूजा को पूर्ण करने में बहुत सावधानियां बरतनी पड़ती है। तो आइए आपको बताते है छठ पूजा की तैयारियों के बारें में कब,क्या,कैसे करते हैं…..

छठ व्रत और पूजा करने से पहले ध्यान रखें ये बातें:

बेड या चरपाई पर न सोएं
घर में कलह न करें
फल का सेवन नहीं करना चाहिए
शराब को हांथ न लगाएं
तामसिक भोजन को हांथ न लगाएं
गंदे हांथों से प्रसाद को न बनाएं

2021 , छठ पूजन तिथि:

8 नवंबर- नहान-खान से छठ पूजा प्रारंभ
9 नवंबर- खरना
10 नवंबर- छठ पूजा, डूबते सूर्य को अर्घ्य
11 नवंबर- छठ पूजा समापन, उगते सूर्य को अर्घ्य

Related News
1 of 559

छठ पूजा का आरंभ नहाए खाए से होता है।

छठ पूजन सामग्री:

छठ पूजा बहुत हो पवित्र पूजा होती है और इस व्रत को श्रद्धा पूर्वक करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। पूजन सामग्री और प्रसाद रखने के लिए बांस की दो तीन बड़ी टोकरी, बांस या पीतल के बने तीन सूप, नए वस्त्र साड़ी-कुर्ता पजामा,सुथनी और शकरकंदी, हल्दी और अदरक का हरा पौधा,शहद की डिब्बी, पान और साबुत सुपारी, कैराव, कपूर, कुमकुम, चन्दन, मिठाई,नाशपाती, बड़ा वाला मीठा नींबू,लोटा, थाली, दूध और जल के लिए ग्लास, चावल, लाल सिंदूर, धूप और बड़ा दीपक, पानी वाला नारियल,गन्ना पत्ता लगा हुआ।

 

ये भी पढ़ें.. 20 साल की युवती के साथ पांच लोगों ने किया गैंगरेप, पीड़िता की हालत गंभीर

ये भी पढ़ें.. ढ़ाबे पर थूक लगाकर रोटी बनाता था ये शख्श, वीडियो हुआ वायरल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...