एशिया कप फाइनलः रोमांचक मुकाबले में आखिरी गेंद पर चैंपियन बना भारत

0 12

स्पोर्ट्स डेस्क — एशिया कप के रोमांचक फाइनल मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 3 विकेट से हराकर रिकॉर्ड सातवीं बार खिताब अपने नाम किया.टीम इंडिया ने ये मैच आखिरी गेंद पर जीता.

भारत को जीत के लिए 223 रनों का लक्ष्य मिला था और टीम इंडिया ने आखिरी गेंद पर 7 विकेट खोकर ये लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत की जीत में सबसे ज्यादा रन कप्तान रोहित शर्मा ने बनाए.रोहित शर्मा ने 48 रन बनाए. दिनेश कार्तिक ने 37 रन बनाए, धोनी ने भी 36 रनों की पारी खेली. आखिरी ओवर्स में जडेजा ने 23 और भुवनेश्वर कुमार ने 21 रनों की अहम पारियां खेली.जबकि केदार जाधव ने चोट के बावजूद नाबाद 23 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई.बता दें कि बांग्लादेश तीसरी बार एशिया कप के फाइनल में पहुंचने के बाद हारा है.

Related News
1 of 253

आखिरी ओवर का रोमांच:

दरअसल टीम इंडिया को आखिरी ओवर में जीत के लिए 6 रन की दरकरार थी. बांग्लादेश की ओर से महमदुल्लाह ने गेंदबाजी की. पहली गेंद पर कुलदीप यादव ने सिंगल लिया. दूसरी गेंद पर केदार जाधव ने एक रन लिया. तीसरी गेंद पर कुलदीप यादव ने दो रन लिए. अब भारत को 3 गेंद में 2 रन की जरूरत थी. इसके बाद महमदुल्लाह ने चौथी गेंद पर कोई रन नहीं दिया. अंतिम दो गेंदों पर भारत को दो रन चाहिए थे. कुलदीप ने पांचवीं गेंद पर सिंगल चुराकर स्ट्राइक जाधव को दे दी. आखिरी गेंद पर एक रन बनाने में जाधव को कोई परेशानी नहीं हुई और टीम इंडिया एशिया कप जीत गई.

इससे पहले फाइनल मुकाबले में में अच्छी शुरुआत के बावजूद बांग्लादेश की टीम बड़ा स्कोर नहीं बना पाई और पूरी टीम 222 रनों पर ही समेट गई. लिट्टन दास और मेहदी हसन की 120 रनों की ओपनिंग साझेदारी के बाद टीम इंडिया ने जबर्दस्त पलटवार करते हुए उसके अगले 9 विकेट सिर्फ 102 रनों पर गिरा दिए. भारत के लिए कुलदीप यादव ने 3, केदार जाधव ने 2 व बुमराह ने 1 विकेट लिए.जबकि बांग्लादेश के तीन बल्लेबाज रन आउट हुए.

आपको बता दें ये वनडे इतिहास का महज दूसरा फाइनल है जिसका नतीजा आखिरी गेंद पर निकला है. इससे पहले साल 1986 में भारत और पाकिस्तान के बीच शारजाह में हुए मुकाबले में जावेद मियांदाद ने चेतन शर्मा की गेंद पर छक्का लगाकर अपनी टीम को मैच जिताया था. अब केदार जाधव ने आखिरी गेंद पर टीम इंडिया को जीत दिलाई है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...