गधे की लीद, घास और तेजाब से बन रहा था मसाला, ऐसे खुला राज

फैक्ट्री में नकली मसालों के अवैध धंधे को देखकर पुलिस भी हैरान रह गई.

0 400

उत्तर प्रदेश के हाथरस से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिसने भी सुना उसके होश उड़ गए. यहां तक पुलिस भी हैरान है. दरअसल पुलिस ने एक ऐसी फैक्ट्री का भंड़ाफोड़ किया है जहां गधे की लीद, तेजाब और घास से ब्रांडेड कंपनी का मसाला (spice) बनाया जा रहा था.

ये भी पढ़ें..टीचर का 12वीं के छात्र पर आया दिल, बनाए संबंध, फिर जो किया वो शर्मनाक था…

बाजार में धड़ल्ले बेचा जा रहा था नकली मसाला

फैक्ट्री में नकली मसालों (spice) के अवैध धंधे को देखकर पुलिस भी हैरान रह गई. बताया जा रहा है कि, कारखाने में स्थानीय ब्रांड नेम पर मिलावटी मसाले बनाकर बाजार में धड़ल्ले बेचा जा रहा था.

फिलहाल पुलिस ने फैक्ट्री से करीब 300 किलो से ज्यादा नकली माल यानि मसाले जब्त कर लिए है. वहीं मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने फैक्ट्री के मालिक अनूप वार्ष्णेय को हिरासत में लिया है. अनूप हिंदू युवा वाहिनी के ‘मंडल प्रहरी’ है.

हल्दी में मिली थी गधे की लीद

बता दें कि लोगों की जान से खिलवाड़ हाथरस के नवीपुर इलाके में स्थित कारखाने में चल रहा था. पुलिस ने जब फैक्ट्री में छापा मारा तो उन्हें लाल मिर्च पाउडर से लेकर धनिया पाउडर, गरम मसाला मिला. हैरानी की बात ये है कि, धनिया, गरम मसाला और हल्दी में गधे की लीद, रंगों, एसिड और घास मिलाई जाती थी.

Related News
1 of 822

लगातार मिल रही थी शिकायत

पुलिस ने बुधवार को एक्शन लेते हुए मालिक को हिरासत में लिया है और मसालों के 27 सैंपल्‍स, जांच के लिए लैब भेज दिए हैं. दरअसल क्षेत्र से काफी लंबे समय से शिकायत सामने आ रही थी और इन्हीं शिकायतों के आधार पर पुलिस ने फूड इंस्पेक्टर के साथ छापा मारा था. जिसमें पुलिस को वाकई हैरान कर देने वाली चीजें मिली.

SGS Masale/ एसजीएस मसाले Ahmednagar - Photos | Facebook

शरीर को बहुत नुकसान पहुंचाने वाले थे मसाले

फैक्ट्री में लोगों की सेहत से खिलवाड़ करते हुए जो मसाले बनाए जा रहे थे. ये शरीर के लिए जानलेवा भी हो सकते हैं और नकली मसालों का सेवन ना सिर्फ पेट संबंधी बीमारियां पैदा करता है.

बल्कि इससे कैंसर जैसी घातक बीमारी भी हो सकती है. मसालों में एसिड और रंग मिले होने की वजह से शरीर के अंदरूनी अंगों को नुकसान पहुंचता है. ऐसे में जरूरी है सावधान रहना.

ये भी पढ़ें..तीन मासूम बच्चों की निर्मम हत्या, SHO समेत 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...