बोर्ड परीक्षा के लिए सभी 167 सेंटरों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की हुई तैनाती

0 16

गोंडा– 6फरवरी से प्रारम्भ होने जा रही यूपी बोर्ड परीक्षा को पूरी तरह से नकलविहीन सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी जेबी सिंह ने जिले को चार जोन व सत्रह सेक्टरों में विभाजित कर जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगा दी है। इसके अलावा सभी 167 परीक्षा केन्द्रों पर जिला स्तरीय अधिकारियों को बतौर स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किया है।

Related News
1 of 1,456

 

जिलाधिकारी जेबी सिंह ने बताया कि यूपी बोर्ड परीक्षा पूरी तरह से नकल विहीन सम्पन्न कराई जाएगी। जिलधिकारी ने बताया कि जिन परीक्षा केन्द्रों पर एक हजार से अधिक परीक्षार्थी हैं उन सभी सेन्टरों पर दो-दो स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात रहेगें। इसी प्रकार सभी एसडीएम बतौर जोनल मजिस्ट्रेट तैनत रहेगें। परीक्षा के दरम्यान 10 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 25 स्टेटिक मजिस्ट्रेट रिजर्व के रूप में तैनात किए गए है जो किसी भी आपात स्थिति में कार्य करेगें। सुरक्षा के दृष्टिगत पांच सौ से अधिक परीक्षार्थियों वाले सेन्टरों पर एक उपनिरीक्षक, तीन पुरूष कान्स्टेबल, एक महिला कान्सटेबल तथा एक होमगार्ड तथा पांच सौ से कम परीक्षार्थियों वाले सेन्टरों पर एक उपनिरीक्षक, दो पुरूष कान्स्टेबल एवं एक महिला कान्सटेबल सशस्त्र तैनात रहेगें। इसी प्रकार उड़नदस्ते के साथ दो-दो पुलिस कान्सटेबल तैनात रहेगे। उड़न दस्ते के लिए जिलाधिकारी द्वारा छः दस्ते नियुक्त किए गए हैं जिनमें बीएसए, डीआईओएस, प्रिन्सिपल जीजीआईसी, डीआईओएस आफिस सीबी सिंह, डाॅयट प्राचार्य तथ डीआईओएस आफिस एकाउन्ट आफिसर सहित कुल उड़नदस्ते सचल दल के रूप में लगातार भ्रमणशील रहेगें।

इसके अलावा सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट भी परीक्षा केन्द्रों पर हर आधे-आधे घन्टे में पहुंच करेगें। जिलाधिकारी ने  बताया कि वे स्वयं और पुलिस कप्तान परीक्षाकेन्द्रों पर औचक पहुंचेगें। उन्होने स्पष्ट चेतावनी दी है कि नकल करने की मंश रखने वाले अपने मंसूबे बदल दे दें। किसी भी दशा में नकल नहीं होने दी जाएगी और इस तरह का प्रयास करने वाले का बुरा अंजाम भुगतन पड़ेगा। बोर्ड परीक्षा में बतौर जोनल, सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट तेनात किए गए सभी अधिकारियों की अहम बैठक जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में 03 फरवरी को जिला पंचायत सभागार में सांय साढ़े तीन बजे आहूत की जाएगी जिसमें सभी अधिकारियों को अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करने के निर्देश दिए गए हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...