UP Heatwave : उत्तर प्रदेश के 15 जिलों में लू का अलर्ट, 44 पार जाएगा पारा
UP Heatwave: यूपी इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 15 मई से लेकर 18 मई तक प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी संभागों में लू का व्यापक असर देखने को मिलेगा। राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जाने की आशंका है, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो सकता है। मौसम विभाग की ओर से जारी ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक वाराणसी, सुल्तानपुर, झांसी, प्रयागराज, गोरखपुर, अमेठी, बहराइच और लखनऊ समेत कुल 15 जिलों में हीटवेव को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। विभाग ने इन जिलों के निवासियों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है, खासतौर पर दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे के बीच बाहर निकलने से बचने की चेतावनी दी गई है।
16 मई को चरम पर होगी हीटवेव की तीव्रता
मौसम विभाग ने संकेत दिया है कि 16 मई को गर्मी की तीव्रता सबसे अधिक रहने की संभावना है। इस दिन लू का प्रभाव विशेष रूप से ज्यादा महसूस किया जा सकता है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार उत्तर भारत में गर्म हवाएं तेज़ी से फैल रही हैं, जिससे लू की स्थिति बन रही है। बुधवार को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में गर्मी का प्रकोप बना रहा। वाराणसी, सुल्तानपुर और झांसी में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक रिकॉर्ड किया गया, जबकि प्रयागराज और लखनऊ समेत 15 जिलों में तापमान 40 डिग्री के आसपास रहा। कई स्थानों पर गर्म हवाओं के झोंके महसूस किए गए और सड़कों पर दिन के समय सन्नाटा पसरा रहा।
स्वास्थ्य विशेषज्ञों दी ये सलाह
स्वास्थ्य विभाग ने भी हीटवेव को देखते हुए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। लोगों से आग्रह किया गया है कि पर्याप्त मात्रा में पानी पीते रहें, खाली पेट बाहर न निकलें और बुजुर्गों, बच्चों तथा बीमार लोगों को विशेष सावधानी के साथ रखें। तेज धूप से बचने के लिए हल्के और ढीले कपड़े पहनने की भी सलाह दी गई है। गर्मी की तीव्रता को देखते हुए कुछ जिलों में स्कूलों का समय घटाने या अवकाश घोषित करने पर भी विचार किया जा रहा है। वहीं, कई निजी कंपनियों और कार्यालयों में कर्मचारियों को लंच ब्रेक बढ़ाकर देने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।
ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा
ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)