‘व्यापारी संवाद’ कार्यक्रम में व्यापारियों ने कैबिनेट मंत्री से साझा की समस्याएं

0 85

लखनऊ– उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के बैनर तले वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित “व्यापारी संवाद” कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के केबिनेट मंत्री बृजेश पाठक ने प्रदेश के 30 जिलों के व्यापारी नेताओ से सीधा संवाद किया।

यह भी पढ़ें-UPSRTC यात्रियों के पुनः स्वागत के लिए हो रहा धीरे-धीरे तैयार

प्रदेश के व्यापारियों की वैश्विक आपदा के चलते आई चुनौतियों और समस्याओं की जानकारी प्राप्त की तथा व्यापारियों को उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से पूरे सहयोग का भरोसा दिया ।

उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय गुप्ता ने “व्यापारी संवाद” कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री के समक्ष प्रदेश के व्यापारियों की समस्याओं को रखा व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने कहा लॉक डाउन के चलते प्रदेश के व्यापारियों की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से हिल गई है तथा पहले से आर्थिक सुस्ती कि मार झेल रहे व्यापारियों के सामने दुकानों के किराए के भुगतान, कर्मचारियों की तनख्वाह के भुगतान, बैंकों के ब्याज के भुगतान ,विद्युत के फिक्स चार्ज के भुगतान, परिवार के खर्चों की चिंता विकराल रुप लिए सामने खड़ी है।

Related News
1 of 444

उन्होंने कैबिनेट मंत्री से वाणिज्य विद्युत कनेक्शन का चार माह का फिक्स चार्ज पूरी तरह माफ किए जाने की मांग रखी तथा प्रदेश सरकार की ओर से केंद्रीय वित्त मंत्री से व्यापारियों के ऋण खातों के चार माह के ब्याज माफ किये जाने की सिफारिश करते हुए माफ करवाने की गुहार की। प्रदेश के सभी नगर निगम , नगर पंचायतों की व्यवसायिक संपत्तियों के चार माह का किराया माफ करने एवं निजी क्षेत्र की दुकानों के किरायो के भुगतान एवं दुकानों के कर्मचारियों की सेलरी के भुगतान का 50% का रोड मैप बनाते हुए सरकार की ओर से एडवाइजरी जारी की जाने की मांग रखी।

यह भी पढ़ें-मानवता हुई शर्मसार, हाईवे पर घंटों पड़ा रहा श्रमिक का शव, नहीं पहुंची पुलिस

संजय गुप्ता ने कहा व्यापारियों की चिंता करें सरकार, व्यापारी अर्थव्यवस्था को पुनः और अधिक मजबूत करगे। मंत्री ने व्यापारियों को उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से पूरे सहयोग का भरोसा दिया और कहा व्यापारी प्रदेश एवं देश की अर्थव्यवस्था की मुख्य धुरी है व्यापारियों की सभी समस्याओं को उचित समाधान करने का आश्वासन दिया।

“व्यापारी संवाद” कार्यक्रम में ऑल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्ड स्मिथ फेडरेशन के राष्ट्रीय संयोजक पंकज अरोड़ा ने प्रदेश के सराफा व्यापारियों की समस्याओं को मंत्री के सामने उठाया ।

“व्यापारी संवाद ” में उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहम्मद अफजल, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अविनाश त्रिपाठी ,नगर अध्यक्ष हरजिन्दर सिंह, प्रसिद्ध उद्योगपति एल.के झुनझुनवाला, आदर्श व्यापार मंडल के शाहजहांपुर अध्यक्ष पंकज वर्मा, बाराबंकी जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता, वाराणसी जिलाध्यक्ष अखिलेश मिश्रा, लखीमपुर जिला अध्यक्ष महेश पुरी, सीतापुर से प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, लखीमपुर से प्रदेश उपाध्यक्ष दिलीप गुप्ता, सीतापुर के जिलाध्यक्ष गोपाल टंडन महामंत्री सुशील अग्रवाल, प्रयागराज से महेंद्र गोयल, उन्नाव से सौरभ कांत शुक्ला ,नोएडा से सुशील जैन ,मथुरा से अमित जैन ,आगरा से रितेश भारद्वाज ,कानपुर से अशोक बाजपेई ,कानपुर पूर्वी से महेश वर्मा ,कानपुर दक्षिणी से मणीनद सोनी, बांदा से विवेक गुप्ता, इटावा से विवेक वर्मा, जालौन से रामू माहेश्वरी ,महोबा से धर्मेंद्र सोनी, बांगरमऊ से लवी गुप्ता, सुल्तानपुर से गोपाल सोनी, चंडीगढ से सूरत चौहान शामली से पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष घनश्याम गर्ग, गाजियाबाद से तिलक राज अरोरा, झांसी से उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय पटवारी लखनऊ के सर्राफा व्यापारी नेता मनीष वर्मा शामिल हुए ।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...