पंचायत का फरमान, मुस्लिम न दाढ़ी रखेंगे और न ही पढ़ेंगे नमाज !

0 19

हरियाणा — रोहतक की एक पंचायत के फरमान के मुताबिक अब मुस्लिम समुदाय के लोग सार्वजिनक स्थल पर नमाज नहीं पढ़ेंगे और ना ही वो दाढ़ी रख सकेंगे। यह फैसला रोहतक के गांव टिटौली की पंचायत में लिया गया।

Related News
1 of 1,031

जानकारी के मुताबिक गांव की पंचायत गोवंश की हत्या से खफा थी।वहीं इस मामले के सामने आने के बाद गांव में तनाव का माहौल है।जिसको देखते हुए गांव और इसके बाहर भारी पुलिस तैनात कर दी गई है।

दरअसल पंचायत में यह भी फैसला हुआ है कि बच्चे पहले की तरह हिंदी वाले नाम रखेंगे और मुस्लिम समुदाय के लोग टोपी नहीं पहनेंगे। साथ ही पंचायत में यह भी फैसला लिया गया कि बकरीद वाले दिन गोवंश की हत्या करने वाले को आजीवन गांव में प्रवेश नहीं मिलेगा।यह फैसला टिटौली की पंचायत में 500 लोगों की मौजूदगी में लिया गया। इनमें से कई लोग मुस्लिम लोग समुदाय से थे। 

गौरतलब है कि टिटौली गांव के सरकारी स्कूल के पास 22 अगस्त को एक बछड़ी की हत्या कर दी गई थी। मंगलवार को इसी घटनाक्रम पर पंचायत बुलाई गई थी। बछड़ी की हत्या का आरोप गांव के ही यामीन के ऊपर है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...