शिवपाल की पार्टी प्रगतिशील लोहिया का जिला महासचिव हत्या के मामले में गिरफ्तार
सोनभद्र — राजनीतिक पार्टिया अपराधियो के लिए पनाहगाह होती है इसकी बानगी गुरुवार को जिले में भी देखने को मिली।
जहां रावर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने आज एक 5 हजार रुपये का इनामी शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया जो शिवपाल यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) का जिला महासचिव है।
दरअसल पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया अपराधी जितेंद्र सिंह उर्फ राजन सिंह जिले के समाजवादी नेता व अधिवक्ता अंशु राय की हत्या का मुख्य अभियुक्त है। रावर्ट्सगज कोतवाली में प्रेसवार्ता के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि राजन सिंह द्वारा विगत दिनों खनिज बैरियर पर तोड़फोड़ करना और एक व्यक्ति रंगदारी और जान से मारने की घटना में तलाश की जा रही थी जिस पर पुलिस अधीक्षक ने 5 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था को गिरफ्तार किया गया है जिस पर कुल 12 मुकदमे दर्ज है इसके पास से एक देशी रिवाल्वर भी बरामद हुआ है।
जिले में राजन सिंह अपने गिरोह के सदस्यों विवेक उर्फ बल्लर पुत्र तेजबली सिंह निवासी बिचपई , लवकुश सिंह पुत्र राजपति , अमित सिंह पुत्र अशोक सिंह , दीपक सिंह पुत्र तेजबहादुर सिंह तीनो निवासी महुआरी थाना विन्ध्याचल जिला मिर्जापुर और जितेन्द्र दूबे पुत्र प्रेमशंकर दूबे निवासी तिलठी थाना चील्ह जिला मिर्जापुर के साथ सफारी गाड़ी यूपी 64 एएफ 0020 व स्कार्पियो यूपी 63 एई 3555 से घटनाओ को अंजाम देता था ।
(रिपोर्ट-रवि देव पाडेय,सोनभद्र)