सेल्फी ने खोला युवक की मौत का राज, चुनावी रंजिश में हुई थी हत्या

0 26

बहराइच— उत्तर प्रदेश के बहराइच शहर के एक प्रतिष्ठित गेस्ट हाउस में दो सप्ताह पहले शादी समारोह में शामिल होने गया एक युवक गेस्ट हाउस के बाहर एक गड्ढे में गंभीर हालत में मिला था । उसके शरीर के निचले हिस्से पर काफी चोट थी जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी थी ।

परिजनों की तहरीर पर पुलिस हत्या का मामला दर्जकर जांच कर रही थी । इस मामले में आज दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है । जबकि दो अन्य की तलाश की जा रही है ।  मृतक के मोबाइल में समारोह के दौरान ली गयी सेल्फी में मौजूद लोगों को ट्रेस करने व लोगो से पूछताछ के बाद निकाय चुनाव की रंजिश में युवक की हत्या की बात सामने आयी है । 

पुलिस अधीक्षक जुगुल किशोर ने बताया कि रायपुरराजा का रहने वाला नीतीश नाम का युवक ९ दिसंबर को डीगिहा इलाके में स्थित बन्धन गेस्ट हाउस में शादी समारोह में शामिल होने गया था । जहाँ पर देर रात गेस्ट हाउस के बाहर उसकी लाश मिली युवक के निचले हिस्से पर काफी चोटें थी ।

Related News
1 of 777

परिजनों ने इस मामले युवक की हत्या की बात कहते हुये तहरीर दी थी । जांच के दौरान पुलिस को मृतक के मोबाइल में समारोह के दौरान ली गयी तस्वीरों में मौजूद लोगों से जब पूछताछ शुरू की गई तो युवक की मौत का राज परत दर परत खुलता चला गया ।इस मामले में दो लोगो को गिरफ्तार कर लिया गया है । जबकि दो अन्य की तलाश की जा रही है ।

चुनावी रंजिश में हुई थी युवक की हत्या 

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बीते निकाय चुनाव में आशीष नाम का युवक जो कि मृतक का मिलने वाला था चुनाव लड़ रहा था लेकिन नीतीश कांग्रेस से सभासद का चुनाव लड़ रहे तारिक नाम के युवक का समर्थन कर रहा था । चुनाव परिणाम आने पर दोनों चुनाव हार गए लेकिन इस बात को लेकर आशीष मृतक से रंजिश रखने लगा था ।

जिसके बाद शादी समारोह में मौका देखकर उसने शाहिद, शानू, व तारिक नाम के दोस्तो के साथ मिलकर युवक की हत्या कर दी । इस मामले में तारिक व शाहिद को गिरफ्तार कर लिया गया है । फरार आशीष व शानू की तलाश की जा रही है । उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।

रिपोर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...