भारी बारिश से उफनाई सरयू नदी, पानी से गुजर रहे स्कूली छात्र

सरयू नदी का पानी बढ़ने का कारण कई गांव पानी से डूब गए हैं।

0 11

बहराइच–घाघरा नदी के साथ सरयू नदी भी उफान पर आ गई है। मोतीपुर तहसील क्षेत्र में सरयू नदी उफनाने के कारण गांवों में पानी भर गया है। लोगों के घरों में नदी का पानी घुस गया है।

घाघरा नदी महसी और कैसरगंज तहसील क्षेत्र में तांडव मचाए हुए है। वहीं दो दिनों से हो रही भारी बरसात के कारण मोतीपुर तहसील क्षेत्र में सरयू नदी उफान पर आ गई है। सरयू नदी का पानी बढ़ने का कारण मिहींपुरवा के कई गांव पानी से डूब गए हैं। क्षेत्र के खड़ैचा, बोटनिया, कल्लूगौढ़ी, पड़रिया, सर्रा, लौकाही आदि गांवों में पानी आ जाने से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। मिहींपुरवा के गोपिया बैराज से होकर बलई गांव व मटेही जाने वाले मार्ग पर भी तेज पानी चल रहा है। जिससे आवागमन पूरी तरह से बाधित हो चुका है। सिंचाई विभाग के अवर अभियंता रामनरेश रावत ने बताया कि सरयू नदी का जलस्तर 133मीटर के करीब पहुंच गया है। यह खतरे के निशान से 50 सेंटीमीटर कम है। सरयू नदी में गोपिया बैराज से 50 हजार क्यूसेक पानी डिस्चार्ज हुआ है।

Related News
1 of 207

वहीं बारिश से प्राथमिक विद्यालय कल्लूगौढ़ी में पानी भर गया है। विद्यालय तालाब मानिंद नजर आ रहा है। विद्यालय के छात्र पानी के बीच पढ़ने को विवश हैं। भज्जापुरवा में भी जलभराव की स्थिति बनी हुई है।

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...