लखनऊ: 110 वार्डो में बांटा गया सेनेटाईजर व सोडियम हाइपोक्लोराइट

0 25

लखनऊ–नगर निगम द्वारा कोविड-19 के अन्तर्गत संक्रमण को रोके जाने हेतु प्रशासन द्वारा सील किये गये 12 हॉट स्पॉट हॉट स्पॉट क्षेत्रों के अतिरिक्त नगर के समस्त 110 वार्डो में घर-घर जाकर सेनेटाईजर एवं सोडियम हाइपोक्लोराइट का वितरण किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें-भारत में 24 लोगों की जांच में मिलता है एक कोरोना पॉजिटिव, 5 लाख रैपिड टेस्ट किट्स आए: ICMR

साथ ही प्रातःकाल 08:00 बजे से विशेष सेनेटाइजे़शन का कार्य युद्ध स्तर पर डेडीकेटेड वाहनों एवं हैण्डी स्प्रिन्किलिंग मशीन से कराया गया। छावनी क्षेत्र के अन्तर्गत अलीजान मस्जिद के आसपास के क्षेत्र में 387 भवनों, मोहम्मदी मस्जिद के आसपास 100 भवनों, क़ैसरबाग क्षेत्र में फूलबाग मस्जिद व नज़रबाग मस्जिद के आसपास 330 भवनों, मोहम्मदिया मस्जिद, सआदतगंज क्षेत्र में 291 भवनो, तालकटोरा क्षेत्र के अन्तर्गत पीर बक्का मस्जिद के आसपास 297 भवनों, त्रिवेणी नगर क्षेत्र में खजूर वाली मस्जिद के आसपास 116 भवनों, विजयखण्ड, गोमतीनगर क्षेत्र में 133 भवनों, इन्दिरा नगर में मेट्रो स्टेशन मुंशी पुलिया के आसपास 252 भवनों व दुकानों एवं खुर्रम नगर में अलीना इन्क्लेव के आसपास 89 भवनों, हाता संगी बेग के 235 भवनों के साथ ही नजीराबाद क्षेत्र में 145 भवन व 950 दुकानों, इस प्रकार कुल 2375 भवनों एवं 950 दुकानों को सेनेटाइजे़शन कर विसंक्रमित किये जाने की कार्यवाही की गयी।

Related News
1 of 443

यह भी पढ़ें-कोरोना संकट पर बोले राहुल गांधी-‘एक होकर लड़ेगा हिन्दुस्तान तभी जीतेंगे’

नगर निगम द्वारा प्रत्येक क्षेत्र मे आवश्यकतानुसार भोजन के पाकेट भी वितरित किए गए। नगर निगम द्वारा की गयी यह कार्यवाही प्रशासन से प्राप्त होने वाले अग्रिम आदेशो के क्रम में निरन्तर की जायेगी।

इस कार्यवाही पर क्षेत्रीय लोगों द्वारा पूरा सहयोग प्रदान किया गया। कार्य का पर्यवेक्षण जोनवार एवं क्षेत्रवार अपर नगर आयुक्त, मुख्य अभियन्ता-सिविल एवं मुख्य अभियन्ता (वि0/याँ), पशु कल्याण अघिकारी, मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, पर्यावरण अभियन्ता एवं जोनल अधिकारियों द्वारा किया गया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...