Sanitization: रैपिड रेस्पांस टीम फाॅर सैनीटाइजेशन को हरी झण्डी दिखाकर किया गया रवाना

0 57

लखनऊ: विधायक नीरज बोरा, लखनऊ उत्तर द्वारा वर्तमान में कोविड-19 के फैले हुए संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए सैनीटाइजेशन कार्य में हेतु अपनी क्षेत्र विकास निधि (विधायक निधि) के धनराशि से 34 हाॅर्स पाॅवर के 2 ट्रैक्टर एवं 5000 लीटर के दो टैंक लखनऊ नगर निगम को सैनीटाइजेशन (sanitization) कार्य में तेजी लाने हेतु प्रदान किए गए।

यह भी पढ़ें-भूसा लोड ट्रक बना आग का गोला, अधूरी रह गई बेटी के हाथ पीेले करने की ख्वाहिश

इसके अतिरिक्त मा. मंत्री जी द्वारा लक्ष्मण गौशाला में चल रहे कम्युनिटी किचेन का निरीक्षण किया गया। जहाँ उनके द्वारा समस्त व्यवस्थाएं संतोषजनक पायी गयी तथा भोजन वितरण कार्य की उत्तम बताया गया। साथ ही उनके द्वारा गौशाला की गायो को गुड़ खिलाया गया तथा निर्देशित किया गया कि गायो के लिए पर्याप्त हरे चारे की व्यवस्था की जाय। शुभारम्भ कार्यक्रम में मा. मंत्री जी व मा. विधायक के साथ नगर आयुक्त डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी, अपर नगर आयुक्त श्री राकेश कुमार यादव, मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी व श्री सुनील मिश्रा उपस्थित रहे।

Related News
1 of 990

2- नगर निगम लखनऊ द्वारा शहर में सैनीटाइजेशन (sanitization) को त्वरित गति से कराये जाने के उद्देश्य से नगर आयुक्त डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी के निर्देशो के क्रम में 10 लीटर स्टोरेज क्षमता की 10 शोल्डर माउंटेड फ्यूम स्प्रे मशीने, तथा 15 लीटर क्षमता की 2 साइकिल माउंटेड प्रेशर स्प्रे मशीने क्रय की गयी है। इन मशीनो के साथ-साथ एक वाहन को मिलाकर रैपिड रेस्पांस टीम फाॅर सैनीटाइजेशन (आर.आर.टी.एस.) बनायी गयी है। इस टीम में सम्मिलित सभी कार्मिको को पूर्ण पी.पी.ई. किट उपलब्ध करायी गयी है। यह टीम हाॅटस्पाॅट क्षेत्रों तथा जहाँ सोडियम हाईपोक्लोराइट द्वारा तत्काल सैनीटाइजेशन (sanitization) की आवश्यकता होगी, वहाँ पर तुरन्त पहुँच कर अपना कार्य प्रारम्भ करेगी। यह टीम ऐसे स्थान जैसे कि गलियों इत्यादि मे सैनीटाइजेशन (sanitization) का कार्य कर सकेगी जहाँ बड़े वाहन नहीं पहुँच पाते है।

आज मण्डलायुक्त श्री मुकेश मेश्राम तथा नगर आयुक्त डाॅ इन्द्रमणि त्रिपाठी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर उक्त टीम के कार्यो का शुभारम्भ किया गया। इस टीम को नगर आयुक्त के निर्देशन में आवश्यकतानुसार क्षेत्रों में भेज कर सोडियम हाइपोक्लारोइट द्वारा सैनीटाइजेशन का कार्य कराया जायेगा।

3- नगर निगम लखनऊ द्वारा सम्पूर्ण शहर में सैनीटाइजेशन के अतिरिक्त लाॅकडाउन अवधि में निराश्रितो को भोजन की समस्या को देखते हुए अधिकारियों/कर्मचारियों के सहयोग से स्थापित 11 कम्युनिटी किचेन तथा विभिन्न गैर सरकारी संगठनो द्वारा आज कुल 86762 लंच पैकेट सम्पूर्ण शहर में वितरित किए गये है। भोजन के पैकेट वितरण में नगर आयुक्त एवं समस्त नगर निगम के अधिकारी यथा अपर नगर आयुक्त, मुख्य अभियंता, मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी, पशु चिकित्सा अधिकारी, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी, समस्त जोनल अधिकारियो, समस्त अधिशासी अभियंता, समस्त सहायक एवं अवर अभियंताओं व नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा भोजन वितरण में सहयोग किया गया।

कम्युनिटी किचेन हेतु एच.डी.एफ.सी. बैंक में अन्नदा नाम से खोले गये खाता संख्या 50100339307500 (आई.एफ.एस.सी.-एच.डी.एफ.सी.0000078) में सहायता धनराशि प्राप्त की जा रही है। आज आर.के.जी. एजुकेशनल काॅलेज के प्रबंधक श्री सुनील दास द्वारा अन्नदा खाते मे 51,000 का चेक जमा कराकर सहयोग प्रदान किया गया। अपर नगर आयुक्त श्री अमित कुमार श्री एवं मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी श्री महामिलिन्द लाल के सहयोग से श्री दीप ज्योति इलेक्ट्रिकल्स एंड सर्विसेज के धनंजय पात्रा एवं श्रीमती गीता हैढ़िया द्वारा 25 कुंतल आटा प्रदान किया गया। अपील की गयी कि अन्नदा खाते में अधिक से अधिक सहयोग प्रदान करें।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...