Rudraprayag Bus Accident: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां बद्रीनाथ हाईवे पर एक टेंपो ट्रैवलर (Tempo Traveller) अलकनंदा नदी में गिर गया। हादसे बाद पूरे इलाके में अफरातफरी का माहौल हो गया। बताया जा रहा है कि बस में करीब 18-20 यात्री सवार थे, जिनमें से आठ लोगों को निकाल लिया गया है, जबकि तीन लोगों की मौत हो गई है। फिलहाल रेस्क्यू ऑपेरशन जारी है। बचाव दल मौके मौके पर मौजूद है।
Rudraprayag Bus Accident: रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
मिली जानकारी के मुताबिक टेंपो ट्रैवलर (Tempo Traveller) ऋषिकेश से बद्रीनाथ जा रहा था। हादसे के वक्त टेंपो ट्रैवलर में करीब 18-20 लोग सवार थे। जब टेंपो-ट्रैवलर रुद्रप्रयाग-बद्रीनाथ हाईवे पर घोलथिर क्षेत्र में पहुंचा तो अचानक अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में गिर गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF), राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) और स्थानीय प्रशासन की बचाव टीमें मौके पर पहुंच गईं। टीमों ने खोज और बचाव अभियान शुरू कर दिया। साथ ही स्थानीय लोग भी मदद करने में जुटे हुए है।
Rudraprayag Bus Accident: सीएम धामी ने जताया दुख
उधर ओर, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने इस हादसे पर दुख जताया है। सीएम धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, “जिला रुद्रप्रयाग में एक टेंपो ट्रैवलर के नदी में गिरने की खबर बेहद दुखद है। एसडीआरएफ और अन्य बचाव टीमों द्वारा युद्ध स्तर पर राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है। मैं इस संबंध में लगातार स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं। मैं ईश्वर से सभी की सुरक्षा की प्रार्थना करता हूं।”
Rudraprayag Bus Accident: बारिश के कारण हो रहे रहे हादसे
उत्तराखंड के कई इलाकों में लगातार बारिश हो रही है। केदारनाथ और रुद्रप्रयाग के अलग-अलग इलाकों में लगातार बारिश के कारण इस समय अलकनंदा नदी में पानी का बहाव काफी तेज है। ऐसे में घटना के बाद बचाव दल पूरी मेहनत कर रहा है और लापता लोगों को खोजने की पूरी कोशिश कर रहा है। अलकनंदा नदी में गिरे टेंपो ट्रैवलर का पता नहीं चल पाया है। अब तक 7 यात्रियों को बचा लिया गया है और उनमें से 6 को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा
ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)