अयोध्या रामलीला में रावण के घर से आयेगी लंकेश की पोशाक

भगवान श्रीराम की शाही पोशाक आएगा नेपाल से

0 442

यूपी के अयोध्या में नवरात्रि के दौरान होने वाली चर्चित रामलीला के लिए भगवान राम की शाही पोशाक नेपाल से आएगी. रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सुभाष मलिक उर्फ बॉबी ने बताया कि भगवान श्रीराम के शाही वस्त्र उनकी ससुराल जनकपुर धाम नेपाल से बनकर आ रहे हैं. देवी सीता के लिए गहने उनकी ससुराल अयोध्या में ही बन रहे हैं.

Related News
1 of 808

यह भी पढ़ें –योगी सरकार ने राज्य कर्मचारियों को दिया बड़ा तोहफा

रामलीला कमेटी के अध्यक्ष के मुताबिक भगवान राम का धनुष कुरुक्षेत्र से आएगा. राक्षसराज दशानन रावण की कई पोशाकों में से एक पोशाक श्रीलंका से बनकर आई है. उन्होंने कहा कि अयोध्या की रामलीला को 14 भाषाओं में प्रसारित किया जाएगा. इनमें राष्ट्र भाषा हिंदी तो लीला मंचन की भाषा होगी ही, लेकिन इसे अंग्रेजी, भोजपुरी, तमिल, तेलगू, कन्नड़, मराठी, पंजाबी, उर्दू, राजस्थानी, हरियाणवी, बांग्ला, उड़िया के साथ ही देवी सीता के जन्म स्थान मिथिला की भाषा मैथिली में भी रिकॉर्ड कर मंचन के एक हफ्ते बाद सोशल मीडिया प्लेटफार्म यूट्यूब पर अपलोड कर दिया जाएगा.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...