किन्नरों ने किया SC/ST एक्ट के खिलाफ अनोखा विरोध !

0 17

बलिया–sc/st एक्ट के खिलाफ जहा देश में विरोध प्रदर्शन चल रहा है। वही बलिया के किन्नरों ने विरोध प्रदर्शन का नायब तरीका निकलते हुए सभी राजनैतिक पार्टियों का विरोध किया है। किन्नरों का कहना कि सभी राजनैतिक दल समाज को बाटने का काम कर रहे है। 

ऐसे में किन्नर समाज 2019 लोक सभा चुनाव में नोटा पर बटम दबाएंगे और इस मुहीम के लिए बाकायदा  नोटा अभियान चलकर लोगो को जागरूक करेंगे | ढोलक  की थाप और घुंघरुओं की झनंकार के साथ नाचने वाले किन्नर अब खुसियो की बधाई नहीं बल्कि देश के सभी राजनैतिक पार्टियों का विरोध कर रहे है; जिन्होंने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरुद्ध अध्यादेश के जरिये sc/st एक्ट में संशोधन किया है। 

Related News
1 of 1,456

दरअसल बलिया के इन किन्नरों का कहना है कि देश के राजनैतिक पार्टिया अपने फायदे के लिए समाज में एक दूसरे कोजाति के नाम पर लड़ा रही है तो वही गरीब सरकारी सुबिधाओं से बंचित रहने को मजबूर है | अन्नू किन्नर का कहना है कि किन्नर  भी समाज का एक हिस्सा है जब देश के राजनैतिक पार्टिया अगर गलत कदम उठाये तो उसे सही रास्ता दिखाए | समाज से अलग थलग रहने वाले किन्नर समाज  की मुख्यधारा से जुड़कर  देश के अहम मुद्दे पर अपनी उपस्थिति दर्ज करना चाहते है ऐसे में बलिया का किन्नर समाज वोट की खातिर समाज को बाटने वाले राजनैतिक  दलों  के निति का विरोध कर रहा है।

किन्नर समाज का कहना है कि आगामी लोक सभा चुनाव में  किन्नर समाज नोटा पर बटम दबाएगा और आम जनता को जागरूक करने के लिए नोटा अभियान को घर घर पहुचायेगा। अन्नू किन्नर का कहना है सोशल नेटवर्किग साइटों और मेल के जरिये अपनी बात देश के प्रधानमंत्री तक पहुचायेगे | 

(रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी , बलिया )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...