जानें, क्या है पोस्टल बैलेट और कैसे कर सकते हैं इसका प्रयोग

0 12

न्यूज डेस्क–लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जनता भी चुनावी मूड में आ गई है और अपने नेता का चुनाव कर रही है। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक व उनकी पत्नी ने आज पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

ऐसे में सवाल उठ रहा है कि पोस्टल बैलेट है क्या और जो लोग शहर से दूर हैं क्या वो भी राम नाईक की तरह पोस्टल बैलेट के जरिए वोट कर सकते हैं। आपको बता दें, सिर्फ कुछ ही लोग पोस्टल बैलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी सुविधा कुछ ही परिस्थितियों में मिलती है। 

Related News
1 of 1,031

यदि आप सेना या सरकार के लिए काम करते हैं या चुनाव की ड्यूटी के लिए अपने राज्य से बाहर तैनात हैं या आपको ‘प्रिवेंटिव डिटेंशन’ में रखा गया है। चुनाव आयोग पहले ही चुनावी क्षेत्र में डाक मतदान करने वालों की संख्या को निर्धारित कर लेता है। जिसके बाद खाली डाक मतपत्र को इलेक्ट्रॉनिक तरीके से वोटर तक पहुंचाया जाता है। अगर वोटर ऐसी जगह है जहां इलेक्ट्रॉनिक तरीके का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है तो वहां डाक सेवा से मतपत्र भेजा जाता है। अगर किसी कारण वोटर इसका प्रयोग नहीं कर पाता तो मतपत्र लौट आता है।

यह भी पढ़ेंः- ‘पोस्टल बैलेट’ पर अमल की मिसाल बने राज्यपाल राम नाईक

लोकसभा चुनाव में सर्विस वोटर्स को पोस्टल बैलेट इलेक्ट्रोनिकली भेजने के लिए चुनाव आयोग द्वारा इलेक्ट्रोनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम तैयार किया गया है । इससे पोस्टल बैलेट पेपर को भेजने में लगने वाले समय की बचत होती है व सर्विस वोटर को वोट कास्ट कर बैलेट पेपर भेजने के लिए पर्याप्त समय मिल जाता है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...