ट्रक से बिहार जा रहा था गांजा, पुलिस ने एक तस्कर को दबोचा

0 18

सोनभद्र– ट्रक द्वारा उड़ीसा से बिहार ले जाए जा रहे 210 किलो गांजा के साथ एक तस्कर को सोनभद्र पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामला सोनभद्र जिले के चोपन थाना इलाके के तेलगुड़वा के पास से मुखबिर की सूचना पर बारह चक्का ट्रक RJ 05 GA 7930 को रोका गया। 

जिसके केबिन में बने गुप्त स्थान में छिपाकर रखा गया 24 बण्डल में 210 किलो गांजा को बरामद किया गया। पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने बताया कि चोपन पुलिस और स्वाट टीम के सयुक्त प्रयास से एक गांजा तस्कर को बारह चक्का ट्रक के साथ पकड़ा गया है जिसके बताये अनुसार ट्रक की केबिन के पीछे छुपाकर 5 किलो व 10 किलो के 24 बण्डल रखा गया था जिसकी तौल 210 किलो है और इसकी कीमत लगभग 15 लाख रुपये बतायी जा रही है। सोनभद्र की सीमा चार प्रान्तों बिहार , झारखण्ड , एमपी व छत्तीसगढ़ से लगी हुई है। जिसका यहां अवैध कारोवार करने वाले फायदा उठाते है। आज जिले की स्वाट टीम व चोपन पुलिस ने उड़ीसा प्रान्त से ट्रक द्वारा परिवहन किया जा रहा मादक पदार्थ गांजा नाजायज कुल 210 किलोग्राम कीमती लगभग रुपये 15,00,000 की बरामदगी किया।

Related News
1 of 777

सोनभद्र में माह अगस्त से पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी के निर्देशानुसार मादक पदार्थो के व्यापार में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की कार्य योजना प्रचलित है। जिसके क्रम में आज प्रातः अपराध शाखा के स्वाट टीम व थाना चोपन पुलिस को जरिये मुखबीर खास के सूचना प्राप्त हुयी कि उड़ीसा प्रान्त से ट्रक संख्या आरजे 05 जीए 7930 द्वारा भारी मात्रा में नाजायज गांजा मादक पदार्थ लेकर तस्कर आने वाले है की सूचना पर प्रभारी स्वाट टीम बृजेश सिंह व प्रभारी निरीक्षक चोपन प्रवीण सिंह के नेतृत्व में हमराही पुलिस बल के साथ राज्य मार्ग संख्या 5ए पर तेलगुडवा स्थित बड़ा नहर पुलिया के पास गाड़ा बन्दी करके 12 चक्का ट्रक पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति की निशानदेही पर ट्रक के केबिन में बने गुप्त स्थान मे छिपाकर रखे गये। भूरे रंग के प्लास्टिक टेप से बन्द 24 बण्डल प्रत्येक 5 किलोग्राम तथा 9 सफेद बोरे प्रत्येक 10 किलोग्राम वजन के 24 बण्डल बरामद हुए। मादक पदार्थ गांजा नाजायज का वजन किया गया तो कुल 210 किलो ग्राम है। 

पूछताछ पर पकड़े गये अभियुक्त संजय साहनी ने बताया की बरामद किया गया गांजा मादक पदार्थ बिहार प्रान्त के बबलू नामक व्यक्ति को पहुंचाना था। यह ट्रक भी उन्ही के द्वारा चलवाया जाता है। इस कामयाबी में पुलिस टीम में  निरीक्षक बृजेश सिंह प्रभारी स्वाट, प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह थाना चोपन , निरीक्षक विनय कुमार सिंह प्रभारी सर्विलान्स अपनी – अपनी टीम के साथ शामिल रहे।

(रिपोर्ट-रविदेव पांडेय, सोनभद्र)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...