Operation Ajay के तहत भारत लौटे छात्रों ने सुनाई रोंगटे खड़े कर देने वाली आपबीती

0 131

Operation Ajay- नई दिल्लीः हमास-इजराइल के बीच जारी जंग में फंसे देश के नागरिकों की सुरक्षित वापसी के लिए भारत सरकार के ‘ऑपरेशन अजय’ ने उदास चेहरों पर मुस्कान लौटा दी। भारतीय नागरिकों को लेकर इजराइल से पहली उड़ान शुक्रवार सुबह दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरी। पहली फ्लाइट में 212 भारतीयों को इजराइल से सुरक्षित लाया गया है। वहीं युद्धग्रस्त इलाके से सुरक्षित भारत लौटे लोगों के एयरपोर्ट पहुंचने पर खुद केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने स्वागत किया।

वहीं इजराइल से स्वदेश लौटे लोगों ने रोंगटे खड़े कर देने वाली आपबीती सुनाई। उत्तरी इज़राइल में टेक्नियन में केमिकल इंजीनियरिंग में पोस्ट-डॉक्टोरल डिग्री की पढ़ाई कर रहे 30 वर्षीय भारतीय छात्र सौरव ने 7 अक्टूबर को जब हमास के हमले शुरू हुए तो खुद को मध्य इज़राइल में फंसा हुआ पाया। उन्होंने बताया कि मुख्य प्रभावित क्षेत्र दक्षिणी और मध्य इज़राइल थे। दुर्भाग्य से मैं मध्य इज़राइल में स्थित था।

ये भी पढ़ें..Buxar Train Accident: बक्सर ट्रेन हादसे के बाद रेलवे ने किया मुआवजे का ऐलान, मृतक के परिजन को मिलेंगे 14 लाख !

ऑपरेशन अजय’ के तहत कई नागरिक लौटे वापस

सौरव ने कहा, जब सायरन बजने लगा तो मैंने एक शेल्टर रूम में शरण ली। इज़राइल की हर इमारत में पहले से ही आश्रय कक्ष मौजूद हैं और उन तक आसानी से पहुंचा जा सकता है। कोई भी एक मिनट के भीतर इन तक पहुंच सकता है। उन्होंने कहा कि बाद में इजराइल की जवाबी कार्रवाई के बाद वह उत्तरी इजराइल लौट आए। ‘ऑपरेशन अजय’ के तहत कई अन्य भारतीयों के साथ निकाले गए सौरव ने कहा कि इजरायली सरकार हमास के हमले के बाद छात्रों को निकालने और उन्हें आश्रय प्रदान करने के लिए तेजी से काम कर रही थी।

Related News
1 of 1,032

भारतीयों को लाने के लिए गुरुवार रात तेल अवीव के बाहरी इलाके बेन गुरियन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से पहली उड़ान भरी गई। आगे कहा, हम सभी बहुत डरे हुए थे। लेकिन हमें भारतीय दूतावास से विशेष निर्देश मिले। हमें भारतीय दूतावास से मेल के माध्यम से Google फॉर्म प्राप्त हुआ और बताया गया कि विदेश मंत्रालय तेल अवीव से दिल्ली के लिए एक चार्टर्ड उड़ान चलाएगा। केंद्र की प्रशंसा करते हुए, सौरव ने  कहा कि उन्हें पता था कि भारत सरकार निकासी के प्रयास करेगी, लेकिन इतनी तेज कार्रवाई की उम्मीद नहीं थी।

मरने वालों की संख्या 3,000 के पार

जैसे-जैसे इज़राइल-हमास युद्ध तेज़ हुआ और मरने वालों की संख्या 3,000 तक पहुंच गई। भारत सरकार ने ‘ऑपरेशन अजय’ के तहत निकासी प्रक्रिया शुरू कर दी है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को कहा, इजरायल से लौटने के इच्छुक हमारे नागरिकों की वापसी की सुविधा के लिए ऑपरेशन अजय शुरू किया जा रहा है। विदेश में हमारे नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष चार्टर उड़ानें और अन्य व्यवस्थाएं की जा रही हैं। विदेश में हमारे नागरिकों की सुरक्षा और भलाई के लिए हम पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

ये भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...