Akhilesh Yadav के ‘ओपी रातभर’ वाले बयान पर अरविंद राजभर ने दिया तगड़ा जवाब
Arvind Rajbhar On Akhilesh: प्रेस को संबोधित करते हुए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. अरविंद राजभर ने कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एसबीएसपी अध्यक्ष ओपी राजभर को ओपी रातभर कहा है, जो बेहद आपत्तिजनक है। उन्हें बता दूं कि एसबीएसपी सत्ता का द्वार है और अखिलेश यादव उस द्वार से सत्ता में आने के लिए बेचैन हैं। जनता जानती है कि कौन दिन-रात सत्ता के लिए परेशान है और कौन दिन-रात जनता की सेवा में लगा हुआ है।
अरविंद राजभर ने दिया तगड़ा जवाब
डॉ. अरविंद राजभर ने कहा कि जब तक एसबीएसपी एनडीए के साथ इस द्वार पर खड़ी है, समाजवादी पार्टी सत्ता का मुंह नहीं देख पाएगी। अखिलेश यादव को दिन-रात इस बात की चिंता सता रही है कि असली पीडीए (पिछड़ा-दलित-अल्पसंख्यक) को कैसे अपने साथ जोड़ा जाए। अब चाहे वह रात में सपने देखें या दिन में योजना बनाएं, सत्ता उनसे सालों दूर रहने वाली है। डॉ. राजभर ने सपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सुभासपा हमेशा वंचितों, शोषितों और समाज के अंतिम व्यक्ति की राजनीति करती रही है। हम अवसरवादिता में नहीं, बल्कि अधिकारों की राजनीति में विश्वास करते हैं।
ओपी राजभर ने किया पलटवार
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव की तीखी टिप्पणी पर पलटवार करते हुए कहा है कि – हकीकत तो यह है कि अखिलेश यादव को ओमप्रकाश राजभर के नाम का भूत सता रहा है. निरंतर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी पिछड़ों दलित शोषित समाज के हक की आवाज उठा रही है और उसके बढ़ते प्रभाव से वह परेशान है.
ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा
ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)