कोरोना मरीजों में अब साइटोमेगलो वायरस का हमला, रहिये सावधान…

0 154

कोरोना वायरस से करह रहे मरीजों में अब एक और खतरनाक वायरस का की पुष्टी हुई है। दरअसल कोरोना मरीजों में अब साइटोमेगलो वायरस का पता चला है। ये दिल्ली के एक अस्पताल में जांच में पाया गया है।

ये भी पढ़ें..यूपी ब्लॉक प्रमुख चुनाव: महिला के साथ बदसलूकी व साड़ी खींचने वालों पर बड़ी कार्रवाई…

कितना खतरनाक है साइटेमेगलोवायरस 

बता दें कि साइटेमेगलोवायरस संक्रमण आम हर्रपीज वायरस का संक्रमण है जिसमें कई लक्षण नजर आते हैं। कोई लक्षण नहीं दिखने से लेकर बुखार और थकान से लेकर गंभीर लक्षण जो आंखों, दिमाग या अन्य आंतरिक अंगों को प्रभावित करते हैं।

साइटोमेगलोवायरस (सीएमवी) बीमारी अकसर उन मरीजों में दिखने को मिलती है जिनकी प्रतिरक्षा तंत्र पहले से ही कमजोर होता है जैसे एचआईवी, कम सीडी4 संख्या, या कैंसर ट्रांसप्लांट मरीज जिन्हें प्रतिरक्षा तंत्र दबाए रखने की दवा दी जाती है।

Related News
1 of 1,032

कोविड-19 के कारण प्रतिरक्षा तंत्र का कमजोर पड़ जाने और स्टेरॉयड दिए जाने से सीएमवी को मरीजों को हमला करने का मौका मिल जाता है. यह वायरस वैसे अंतर्निहित प्रतिरक्षा के कारण 80 से 90 प्रतिशत भारतीय आबादी में मौजूद रहता है।

ये भी पढ़ें..14 साल की नौकरानी से मालकिन की दरिंदगी, मेहमानों से जबरन बनवाती थी संबंध, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज…

ये भी पढ़ें..पॉर्न फिल्में देख छोटे भाई से संबंध बनाने लगी 9वीं की छात्रा, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज, सदमे में परिजन…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...