निदास ट्रॉफी : आज जीत के इरादे से श्रीलंका के खिलाफ उतरेगा बांग्लादेश

0 11

स्पोर्ट्स डेस्क– भारत के खिलाफ खेले गए निदाहास ट्रोफी टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में बांग्लादेश टीम को हार का सामना करना पड़ा। वह अब जीत हासिल करने के लिए शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ मैदान पर उतरेगाी।>

टी-20 ट्राई सीरीज में श्रीलंका और भारत दोनों ही टीमों को जीत हासिल हो चुकी है लेकिन बांग्लादेश ने अभी तक एक भी मुकाबला नही जीता है।आर. प्रेमदासा स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए अपने पहले मैच में बांग्लादेशी टीम को भारत के हाथों छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इसमें उसकी सबसे कमजोर कड़ी बल्लेबाजी रही। बांग्लादेश के कप्तान महमूदुल्लाह ने इस बात को स्वीकार किया कि उनकी टीम की बल्लेबाजी सबसे खराब रही। अगर उन्हें जीत हासिल करनी है तो अपनी बल्लेबाजी को मजबूत करना होगा।

Related News
1 of 157

भारत के खिलाफ सलामी बल्लेबाजों तमीम इकबाल और सौम्य सरकार की बैटिंग नही चल पाई। इसके अलावा, मुश्फिकुर रहीम, कप्तान महमूदुल्लाह भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। सबसे ज्यादा 30 रन बनाने वाले सब्बीर रहमान का भाग्य भी भारतीय गेंदबाजों के आगे उनका साथ नहीं दे पाया। बांग्लादेश को अगर अपने पहले मैच में भारत को मात देने वाली श्रीलंका को हराना है, तो उसके इन बल्लेबाजों को अच्छी पारी खेल मजबूत स्कोर बनाना होगा। 

जहां तक गेंदबाजी का सवाल है, तो रुबेल हुसैन और तस्कीन अहमद ने पिछले मैच में भारत के दो अहम बल्लेबाजों को पविलियन का रास्ता दिखाया। मुस्ताफिजुर रहमान भी विकेट लेने में सफल रहे। ऐसे में बांग्लादेश के बल्लेबाजों को अधिक मेहनत करनी है। श्रीलंका टीम पर नजर डाली जाए, तो उसके जीतने के आसार अधिक हैं। इसमें सबसे अहम है उसका अपना घरेलू स्टेडियम होना। 

मेजबान टीम ने भारत जैसी मजबूत टीम को अपने पहले मैच में हार का स्वाद चखाया। इस मैच में कुसल परेरा ने सबसे अधिक 66 रन बनाए और भारतीय बल्लेबाजों को काफी परेशान किया। इसके अलावा तिसारा परेरा ने अंतिम ओवरों में अपनी अच्छी बल्लेबाजी से श्रीलंका की जीत को पक्का किया। 

ऐसे में इन दोनों के अलावा, दिनेश चंडीमल और उपुल थरंगा भी बांग्लादेश के लिए बड़ी परेशानी बन सकते हैं। गेंदबाजों में दुष्मांथा चमीरा, नुवान प्रदीप, जीवन मेंडिस और दानुष्का गुणतिलका अपना नियमित प्रदर्शन जारी रखेंगे, जो बांग्लादेश के लिए बड़ा स्कोर खड़ा करने की राह में परेशानियां खड़ी कर सकते हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...