नियमों की उड़ रही धज्जियां, अब जगह बदलकर फिर शुरू हुआ खनन

0 24

फतेहपुर–अधिकारियों व नेताओं की सांठगांठ का आलम यह है कि खनन माफिया जिस जगह चाह रहे वहीं जेसीबी लगाकर अवैध खनन कराने की हिम्मत जुटा रहे हैं।

जानकर हैरानी होगी कि पहले तो मलवां विकासखंड के गुनीर दूधी कगार के पास खनन शुरू कराया लेकिन जब नेता जी के प्रतिनिधि से बात नहीं बनी तो पुलिस ने जे सी बी थाने में खड़ी करा ली। लेकिन माफिया ओं ने मौके की नजाकत को समझते हुए दूसरे क्षेत्र के नेता जी के पास पहुंचकर खनन कराने का आदेश लेकर मलवां विकासखंड के भाऊपुर में खनन शुरू करा दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जब ग्रामीणों ने खनन का स्थान वन विभाग में आना बताकर शिकायत की तो वन विभाग के अधिकारी जांच करने मौके पर पहुंच गये।

Related News
1 of 792

अगर सूत्रों की मानें तो वन विभाग के अधिकारी भी मैनेज हो गये हैं क्योंकि नेता जी का हाथ है। सूत्र बताते हैं कि खनन पूरी तरह से अवैध है क्योंकि कोई पट्टा हुआ ही नहीं है ।सब मैनेज होकर काम चल रहा है।खनन माफिया इतने चालाक है कि किसी को भी पट्टे का कागज नहीं दिखा रहे हैं कि किस गाटा संख्या में खनन हो रहा है।क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि अभी तक खनन अधिकारी ने भी खनन को मौके पर पहुंचकर यह नहीं देखा कि जायज है कि नाजायज है।खनन कराने वालों में साझे की काफी भीड़ बतायी जा रही है जिसमें कुछ लोग तो क्षेत्रीय गुंडइती के नाम पर हिस्सा ले रहे हैं।इस समय पर ईंट भट्ठों में काफी मिट्टी की मांग के चलते काफी मंहगे दामों में मिट्टी बेची जा रही है।

खनन से ओवरलोड ट्रक, ट्रैक्टरों का निकलना बदस्तूर जारी है।जो सड़कों की धज्जियां उड़ा रहे हैं जानना दिलचस्प है कि इन ट्रैक्टरों के पास कोई कामरसियल परमिट भी नहीं है। पहले भी इन ट्रैक्टरों से मिट्टी ले जाते वक्त दुर्घटनाये घटित हो चुकी है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...