खौफनाकः शराब की चाहत या कोरोना को दवात ?

0 57

मेरठः कोरोना महामारी का प्रकोप देखते हुए सरकार ने पूरे देश को लौकडाउन कर दिया है । ऐसे में देश में अब लौकडाउन 3.0 का दौर चल रहा है । सरकार के आदेशों पर हर चीज़ चाहे फैक्ट्री हो या दुकानें , सिनेमा हॉल हो या शॉपिंग मॉल यहां तक कि शरण की दुकानों पर भी ताले डाल दिए गए । ऐसे में लौकडाउन 3.0 में लोगों को थोड़ी राहत देते हुए सरकार ने कोरोना के कंटेमिनेट ज़ोन को छोड़ कर बाकी जगहों पर सरकारी शराब (alcohol ) और बियर के ठेके खोलने की इजाज़त दे दी है ।

ये भी पढ़ें..शराब बिक्री शुरू होते ही पीटा सिपाही, Video वायरल

सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

लेकिन सरकार के द्वारा शख्त हिदायत दी गई है कि शराब (alcohol ) खरीदारी के दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखे । लेकिन सबसे बड़ी चौकाने वाली बात ये है कि सरकार के आदेशों के बावजूद कुछ जगह अंग्रेज़ी शराब के ठेके नही खुले हैं । बताया ये जा रहा है कि इन ठेकों से लॉकडाउन के दौरान चोरी छुपे शराब (alcohol ) निकल कर ऊंचे दानों पर बेच दी गई ।

दरअसल ये नज़ारा है मेरठ के मुंडाली थाना क्षेत्र के ग्राम सिसौली का । देखने में लग रहा होगा कि ये लाइन राशन के लिए लगी हुई है लेकिन ऐसा है नहीं । ये लाइन लगी है शराब के ठेके के बाहर जहां लौकडाउन के तकरीबन डेढ़ महीने गुजरने के बाद सरकार के आदेशों पर शराब के ठेके खोल दिए गए हैं क्योंकि ये जगह है कोरोना वायरस के कॉन्टेमिनेशन एरिया से बाहर आती हैं । सबसे बड़ी चौंकाने वाली बात ये है कि घंटों लाइन में लगने के बाद जब लोग अंग्रेज़ी शराब की दुकान के पास में पहुंचते हैं तो उन्हें अंग्रेजी शराब की दुकान बंद दिखाई दी ।

Related News
1 of 36
500 की बोतल 3000 में बेची

alcohol

हालांकि सरकारी देसी शराब (alcohol ) और बीयर की दुकान खुली थी लेकिन अंग्रेजी शराब की दुकान पर ताला लटका हुआ था । स्थानीय लोगों का आरोप है कि लौकडाउन के दौरान ठेका मालिक ने शराब की कालाबाजारी की है इतना ही नहीं उन्होंने आरोप लगाया कि ठेका मालिक ने 500 रुपये की अंग्रेज़ी शराब की बोतल 3000 रुपये तक में कालाबाज़ारी कर बेच दी है । स्थानीय लोगों का ये भी कहना है अधिकारियों ने अंग्रेज़ी शराब के ठेके का निरीक्षण किया तो ठेका पूरी तरीके से खाली मिला जबकि लौकडाउन से पहले ये अंग्रेज़ी शराब का ठेका पूरी तरीके से अंग्रेजी शराब से भरा हुआ था ।

ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या लौकडाउन के दौरान पुलिस की सख्ती सिर्फ नाम मात्र की थी जो कि ठेका मालिकों ने ठेके के अंदर से शराब निकालकर कालाबाजारी कर दी और पुलिस उन्हें पकड़ नही पाई ।

ये भी पढ़ें..Lockdown 3.0: पहले ही दिन 300 करोड़ की शराब गटक गए यूपी वाले

(रिपोेर्ट- सागर कुशवाहा, मेरठ)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...