कोरोना से IAS अफसर का निधन, यूपी में प्रशासनिक अधिकारी थे सुशील कुमार

यूपी कैडर आईएएस अफसर सुशील कुमार मौर्य यूपी सरकार में प्रशासनिक अधिकारी थे..

0 825

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस लगातार हावी होता जा रहा है। कोरोना की चपेट में खादी और खाकी तेजी से आ रहे है। इसी कड़ी में कोरोना की चपेट में आए उत्तर प्रदेश कैडर के आईएएस (IAS) सुशील कुमार मौर्य का सोमवार SGPGI में निधन हो गया।

ये भी पढ़ें…मिलिए, 7 साल के ‘स्पाइडर बॉय’ से जो पलक झपकते ही चढ़ जाता है दीवारों पर; Video

53 साल के आईएएस अफसर सुशील कुमार मौर्य यूपी सरकार में प्रशासनिक अधिकारी थे। उनकी तैनाती भाषा विभाग में विशेष सचिव के पद पर थी। इससे पहले वह बस्ती के डीएम पद पर तैनात थे।

sushil kumar maury
IAS सुनील कुमार मौर्य
SGPGI में चल रहा था इलाज..
Related News
1 of 987

बताया जा रहा है कि कोरोना वायरस के लक्षण नजर आने के बाद आईएएस सुशील कुमार को 27 अगस्त में लखनऊ के SGPGI में भर्ती कराया गया था। यहां पर उन्हें कोविड हॉस्पिटल के आइसोलेशन वॉर्ड में रखा गया। हालत बिगड़ने पर सुशील कुमार को आईसीयू में शिफ्ट किया गया था।

2010 में PCS से बने थे IAS

सुशील कुमार मौर्य मूलता जौनपुर के रहने वाले थे। उनका चयन 1994 में यूपी पीसीएस में हुआ था। 2010 में प्रमोशन के बाद वह पीसीएस से आईएएस हो गए थे। उनकी तैनाती यूपी के मैनपुरी, सुल्तानपुर, बलिया, गाजीपुर समेत कई जिलों में रही हैं।

ये भी पढ़ें..सेक्स रैकेट खुलासे में फसी पुलिस, पूर्व सीओ समेत 10 पुलिसकर्मियों पर केस

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...