Brahmos Missile: लखनऊ में बनेगी दुनिया की सबसे घातक मिसाइल ब्रह्मोस, रक्षा मंत्री ने यूनिट का किया उद्घाटन
Brahmos Missile: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ रविवार को रक्षा क्षेत्र में ऐतिहासिक पल का गवाह बना। आज देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वर्चुअल माध्यम से दुनिया की सबसे घातक ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल (Brahmos NG Missile) बनाने वाली यूनिट और परीक्षण का उद्घाटन किया। इससे भारत रक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनेगा साथ ही स्वदेशी स्तर पर मिसाइलों के परीक्षण की क्षमता मजबूती मिलेगी।
Brahmos NG Missile: की खासियत
बता दें कि लखनऊ में ब्रह्मोस उत्पादन इकाई का निर्माण साढ़े तीन साल में पूरा हुआ। 300 करोड़ रुपये की लागत से बनी यह यूनिट हर साल 80 से 100 ब्रह्मोस मिसाइल तैयारी करेगी। जो भारत की स्वदेशी रक्षा क्षमता को मजबूत करेगा। ब्रह्मोस मिसाइल भारत और रूस के बीच संयुक्त उद्यम का परिणाम है। यह दुनिया की सबसे तेज सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल है। ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल रेंज 290-400 किलोमीटर है और यह 2.8 मैक (ध्वनि की गति से लगभग तीन गुना) की गति से सटीक हमला कर सकती है। इसे जमीन, समुद्र या हवा से लॉन्च किया जा सकता है।
ब्रह्मोस मिसाइल सतह से सतह की रेंज: 450-800 किलोमीटर
हवा से सतह की रेंज: 450-500 किलोमीटर
समंदर से सतह की रेंज: 500 किलोमीटर
इसका वजन 1,290 किलोग्राम होगा, जबकि वर्तमान ब्रह्मोस मिसाइल का वजन 2,900 किलोग्राम है। इस मिलाइल को सुखोई जैसे लड़ाकू विमान तीन मिसाइलें एक साथ ले जा सकेंगे। जो वर्तमान में एक मिसाइल ले जाते हैं। यह इकाई पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा 2018 में घोषित रक्षा औद्योगिक गलियारे का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसकी आधारशिला 2021 में रखी गई थी और उत्तर प्रदेश सरकार ने इसके लिए 80 हेक्टेयर जमीन उपलब्ध कराई थी। यह इकाई महज साढ़े तीन साल में बनकर तैयार हुई है।
उत्तर प्रदेश ऐसा करने वाला दूसरा राज्य बना
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर में छह नोड शामिल हैं, जो लखनऊ, अलीगढ़, कानपुर, आगरा, झांसी और चित्रकूट हैं। इसका लक्ष्य रक्षा उत्पादन में बड़े निवेश को आकर्षित करना है। उत्तर प्रदेश तमिलनाडु के बाद समर्पित रक्षा गलियारा स्थापित करने वाला दूसरा राज्य है, जो राष्ट्रीय सुरक्षा और रक्षा उत्पादन में इसकी भूमिका को और मजबूत करता है।
ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा
ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)